Subscribe Now
Trending News

Gulmohar Park

गुलमोहर लेडीज क्लब (रजिस्टर्ड) ने मनाया टीचर्स डे, गणेश चतुर्थी का त्यौहार

गुलमोहर क्लब में 12 सितंबर शाम 4ः30 बजे से ही लेडीज का आना शुरू हो गया। लगभग शाम 4ः45 पर प्रेसिडेंट मधु भंडारी ने कार्यक्रम आरम्भ करते हुए सबका हृदय से स्वागत किया। टीचर्स डे और गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उसके पश्चात टीचर्स डे पर विचार रखने के लिए प्रिंसिपल रह चुकी श्रीमती सविता कपूर को आमंत्रित किया। उन्होंने थोड़े विस्तार से टीचर्स डे पर बताया, सभी ने उनका तालियों से अभिनंदन किया।

उसके पश्चात सेक्रेटरी श्रीमती पुष्पा मिश्रा ने भी सबका स्वागत किया और आने वाले त्योहारों के विषय में अवगत कराया कि पितृपक्ष क्या होतें हैं। उसके पश्चात ‘मां दुर्गा’ के नवरात्रि आएंगे, उनका क्या महत्व है आदि सभी के विषय में बताया। सबने बहुत ध्यान से सुना और तालियों से स्वागत किया। उसके पश्चात श्रीमती प्रतिमा चतुर्वेदी ने अपने द्वारा रचित ‘विद्यालय’ शीर्षक पर एक कविता सुनाई। श्रीमती हरिंदर कौर ने ‘गणेश चतुर्थी’ के बारे में बताया कि इसे क्यों मनाया जाता है इसके पीछे क्या कहानी है।

टीचर्स डे के उपलक्ष्य में प्रेसिडेंट ने भी एक लघु कथा सुनाई। जिसका उद्देश्य था, टीचर्स को बच्चों में भेदभाव नहीं करना चाहिए। शिक्षक के लिए सब बच्चे एक समान होने चाहिए। कोई अच्छा और कोई बुरा नहीं होता। उसके पश्चात मैनेजिंग कमेटी की सभी मेंबर्स ने अपने अपने बारे में विस्तार से बताया। वह क्या करती हैं? क्या उनकी हाॅबी है? क्या उनके टैलेंट हैं। सबने जोरदार तालियां और सीटियाँ बजाकर स्वागत किया।

सुनीता राजोरा ने एक बहुत ही खूबसूरत गीत गया जिस पर सब झूमने लग गए। उसके पश्चात तंबोला की बारी आई सब ने तालियां बजाकर सहमति जताई। दो राउंड तंबोला खेला गया। सुनीता राजोरा, हरिंदर कौर और मधु भंडारी ने मिलकर तंबोला का बखूबी आयोजन किया। प्रेसिडेंट ने होस्टेस रहीं श्रीमती अंजु गुप्ता, श्रीमती कविता पवार और श्रीमती सतपाल कौर भाटिया का धन्यवाद किया। प्रेसिडेंट ने सबको आने वाले त्योहार के लिए तैयार रहने को बोला और होस्टेस के नाम बताए। सबका धन्यावाद करते अंत में जलपान की व्यवस्था थी सबको जलपान के लिए आमंत्रित किया गया।

Home
Neighbourhood
Comments