Subscribe Now
Trending News

संवाद एडिटर मीट
Sector 61 Noida

संवाद एडिटर मीट

हर महीने चुपके से कोई एक पत्रिका हमारे घरों मे सरका जाता है। आप इसे पत्रिका की जगह हमारे सेक्टर का अख्बार भी कह सकते है जिसके केंद्र में पूरा देश या दुनिया नहीं सिर्फ ‘‘हम’’ है, ये वक्त पड़ने पर हमारी आवाज भी बनती है और हमें उससे भी अवगत कराती है जो हमारे आस-पास हो रहा है जो शायद किसी न्यूज चैनल या अखबार में नहीं आता, जी हाँ जिसकी खबरों की धुरी में ‘‘हम’’ और ‘‘आप” है मैं उसी ‘‘संवाद’’ की बात कर रही हूँ, मुझे 13 अप्रैल को संवाद की इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एडिटर मीट में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ, वहाँ दिल्ली NCR से आए वो लोग उसमें शामिल हुए जो किसी ना किसी रूप में संवाद का हिस्सा है कुछ बहुत पहले से संवाद से जुड़े थे तो कुछ मेरी तरहा नए, उस मीट में मेरा परिचय उन लोगों से हुआ जिनकी सोच और जज्बे ने संवाद को जन्म दिया जिसने हम जैसे आम नागरिक को आवाज उठाने के लिए एक मंच प्रदान किया, वहाँ बोलने के लिए उत्सुक लोगों के बीच मे हम जैसे सुनने वाले जिज्ञासु लोग कम ही थे सबके पास कहने को बहुत कुछ था सीमित समय में भी बहुत सारे लोगों को अपनी बात कहने का अवसर प्रदान किया, इस आयोजन में शामिल हो कर, जाना कि हमारे और आपके जैसे लोग कैसे अपनी गली-मोहल्ले में कुछ नया और सकारात्मक करने की कोशिश कर रहे है, किस-किस ढंग से लोग समय के साथ बदलते अपने इस समाज के निर्माण में योगदान कर रहे है या कर सकते है कुल मिला कर मेरे लिए ये अनुभव नया और बेहतरीन था।