Subscribe Now
Trending News

इस बार मैत्री में बसंत बहार
Sector 40 & 41 Noida

इस बार मैत्री में बसंत बहार

बसंत के आगमन पर मैत्री में बसंतपंचमी पर्व की धूमधाम से शुरुआत हुई। सभी सदस्य पीले/सफेद मनमोहक परिधानों से सुसज्जित थे। शुरुआत हुई – कला, संगीत, बुद्धि और ज्ञान की देवी – मां सरस्वती की वंदना से। जिसे अपने – मधुर स्वर में प्रस्तुत किया – अनूप जी, कुमकुम जी, सरला जी, नीरा जी एवं सुधा ने। सुमधुर स्वरों के साथ ढोलक पर थाप दी हमारी नई सदस्या निर्मला जी ने – जो स्वयं ही बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न है। वंदना के बाद नये सदस्यों का स्वागत किया गया।

फरवरी मास-14 फरवरी- वेलेन्टाइन डे ( यानि – propose day) – सभी रोमांटिक युवक युवतियां विशेष रूप से उत्साहित रहते है। हमने भी प्रयास किया। सभी सदस्यों ने अपने प्रिय मित्र चुनकर कार्ड पर उसके गुणों का परिचय दिया और फूलों और फिल्मी गीतों से अपने – २ अंदाज में अपनी भावनाऐं प्रकट की। देखकर सब मस्ती में भूल गये इस प्रकार मैत्री ने वेलेन्टाइन दिवस को मित्रता दिवस का रूप दे दिया। प्यार तो अपने हर रूप में सुन्दर होता है।

अब शुरू हुआ दिमाग का खेल – जिसे खिलाया अनूप जी ने जिसमे विजयी रहे 1. प्रभाजी एवं रश्मि आहुजा की जोड़ी। दूसरे नम्बर पर रही- नेहा एवं सुधा की जोड़ी।

इसके बाद सरला जी, नीरा जी एवं अनुप जी ने फिल्मी बसंत बहार के गीतों से ऐसी धूम मचाई कि सभी के पांव थिरकने लगे हर तरफ खुशी और उमंग का माहौल छा गया।

अंत में सबका प्यारा तम्बोला गेम खिलाया गया जो मुहावरों से बनाया गया था – मुहावरें जिन्हें कभी हमने बचपन में पढ़े थे – पुरानी यादों में ले गये। गेम बनाया और खिलाया सुधा ने। चाय और स्वादिष्ट ब्रेडपकोड़ा, ढोकला और गुलाब जामुन के साथ बसंत बहार कार्यक्रम का समापन हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments