Subscribe Now
Trending News

होली मंगल मिलन समारोह का भव्य आयोजन, सैकड़ों लोगों ने स्विमिंग पूल में लिया रंगारंग होली का आनंद
Sector 75 Noida

होली मंगल मिलन समारोह का भव्य आयोजन, सैकड़ों लोगों ने स्विमिंग पूल में लिया रंगारंग होली का आनंद

बुधवार को सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी प्लाट-8 में अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन ने होली मंगल मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों निवासी सम्मिलित हुए। उपस्थित जनों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं तथा एक दूसरे को गुलाल लगाया। सोसाइटी के सैकड़ों बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने स्विमिंग पूल में रंगारंग होली का आनंद लिया।

सोसाइटी के एओए के संरक्षक मुन्ना कुमार शर्मा, अध्यक्ष मल्लिकेश्वर झा, उपाध्यक्ष जयदीप चैधरी, महासचिव शकुंतला कुमारी, कोषाध्यक्ष निशांत कुमार, सहकोषाध्यक्ष सुमिता गुप्ता, सदस्य संतोष कुमार, सुनील अग्रवाल, एस. के. रथ, सांस्कृतिक समिति के सदस्य राजीव त्यागी, हर्ष चतुर्वेदी, प्रभात राय, डा. शशांक शेखर ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया। इस अवसर पर संजय जिंदल, डा. भारतेन्दु कुमार, प्रशांत बिष्ट, वाई. सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, मनीष यादव, शोभित सक्सेना, नितिन गुप्ता, राजीव सिंह, ओ पी तिवारी, बसंत उपाध्याय, अतुल जैन, भिष्मदेब मुंड, राकेश शर्मा, जी सी गोयल, किरण कुमार, वी के खुराना, मनीष झा, विकास वर्मा, कुलदीप त्यागी, एस पी शर्मा, वी एन जोशी, रमेश चंद बचेती, रुकेंद्र सिंह, हीरालाल यादव, पुनीत अग्रवाल, पुनीत चैधरी, वी एन अग्रवाल, सत्यकाम चक्रबर्ती, सहित सैकड़ों निवासी समारोह में सम्मिलित हुए।

लोगों ने गुजिया, पकौड़ा, ठंडई सहित सुस्वादु पकवानों का आनंद लिया। मंगलवार को होलिका दहन का भव्य आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए एवं होलिका की परिक्रमा की।

Home
Neighbourhood
Comments