Subscribe Now
Trending News

सीनियर सिटिजन फोरम – एक शाम कवि मित्रों के नाम
Sector 77 Noida

सीनियर सिटिजन फोरम – एक शाम कवि मित्रों के नाम

by VB Sood (9312604084)

सीनियर सिटिजन फोरम, प्रतीक विस्टेरिया के तत्वावधान में मासिक मीटिंग के अन्तर्गत प्रथम बार एक ‘कवि सम्मेलन’ आयोजित किया गया। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी फोरम के सदस्य ही थे। इस कवि सम्मेलन के सभी प्रतिभागी माननीय कवियों को ‘जाग्रति लीला मेमोरियल फाउंडेशन’ द्वारा ‘श्रीमति लीला जोशी सम्मान’ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कवि सम्मेलन में सभी अमाननीय कवियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा एवम् अनुभवों के माध्यम से अपनी अपनी सुन्दर रचनाओं को प्रस्तुत किया।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए डाॅक्टर एन के बेरी ने ‘महकता गुलाब’ शीर्षक से अपनी कविता प्रस्तुत की। तत्पश्चात श्री वाई पी जैन ने ‘मेल और फीमेल ट्रेन’ पर आधारित एक हास्य कविता बहुत ही रोचक शैली में प्रस्तुत कर सभी को मंत्रामुग्ध कर दिया। इसके बाद श्री ए के सिंह की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं को हास्य का रसास्वादन लेने को मजबूर कर दिया। श्री एम सी सिंघल जी ने भव्य आरती प्रस्तुत करने के पश्चात एक गरीब बच्चे की बीच की दूरियों से संबंधित एक मर्मस्पर्शी कविता प्रस्तुत की। इसके बाद श्री ओम जहानबादी जी ने स्वरचित कविता पाठ किया। इसी क्रम में हमारे फोरम के माननीय अध्यक्ष महोदय श्री जेपी माथुर जी ने अपने चिर परिचित अंदाज में अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को अभिभूत कर दिया।

इसके पश्चात श्रीमति कुम्मू जोशी भटनागर संस्थापिका जागृति लीला फाउन्डेशन तथा फाउंडेशन की संरक्षिका श्रीमति रमा पंत सरीन जी ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को अभिभूत कर दिया।

अंत में कवि सम्मेलन के सभी प्रतिभागियों को ‘जागृति लीला मेमोरियल फाउंडेशन’ की ओर से प्रशस्ति पत्रा दे कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में मासिक मीटिंग के अंतर्गत श्री सुरेश सेहरा जी का जन्मदिन मनाया गया जिसमे सभी सदस्यों ने जन्मदिन का गीत गाकर और एक गुलाब का फूल उन्हें भेंट कर सम्मानित किया।

श्री एन के वर्मा जी ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर इस रंगारंग कार्यक्रम की समाप्ति की आधिकारिक घोषणा की।

कार्यक्रम के अंत में माननीय अतिथियों के जलपान की भी व्यवस्था की गई।

Home
Neighbourhood
Comments