Subscribe Now
Trending News

Sector 78 Noida

सनशाइन हेलिओस में प्रभात फेरी का प्रोग्राम

इल शुभ किरण बेदी (E & 002 Sunshine Helios)

प्रभात फेरी का मतलब है ,अगर अंग्रेजी में बोला जाए तो इससे माॅर्निंग प्रोसेशन भी कहा जाता है।


सुबह-सुबह उठकर हम सब भगवान को याद करते हैं और भजन कीर्तन अथवा शब्द गाते हैं, खूब रौनक मेला लगता है सुबह सुबह के टाइम करीब 4ः30 और 5 के बीच में शुरू हो जाता है। हम कुछ औरतें और कुछ आदमी मिलकर शब्द कीर्तन गाते हैं ढोलकी बजाते हैं और आसपास के लोग भी हमें ज्वाइन कर लेते हैं और हम मिलकर शब्द कीर्तन गाकर भगवान का स्वागत करते हैं। इस बार सनशाइन हेलिओस में भी इस तरह से हम सब औरतों ने मिलकर प्रभात फेरी का प्रोग्राम आयाजित किया प्रभात फेरी मेरे घर से शुरू हुई थी, अरदास करके और उसके बाद हमने 2 चक्कर लगाकर परिक्रमा करके शब्द कीर्तन गाकर भगवान को खूब याद किया सब की सुख शांति की प्रार्थना की और घर आकर बहुत अच्छे से सुंदर तरीके से अरदास की, कि सब लोग सारी संगत इकट्ठा हुई है आज भगवान की दया से तो इसमें कितना मजा आया है और इसी के साथ हमने इसकी समाप्ति चाय के लंगर के साथ कि जिसके साथ कुछ मठरी और कुछ बिस्किट जो हमारे सहयोगी मित्रा लेकर आए थे हम सब ने मिलकर बहुत हर्षोल्लास से गुरु नानक देव जी का यह जन्मदिन मनाया। उम्मीद करते हैं कि भगवान सब की खुशियों में खूब रौनक लाएं और सबके घरों में बरकत आए।

Home
Neighbourhood
Comments