Subscribe Now
Trending News

‘‘श्री धाम मंदिर में अखंड रामायण का पाठ’’
Sector 47 & 48

‘‘श्री धाम मंदिर में अखंड रामायण का पाठ’’

सेक्टर 47 के श्री धाम मंदिर में और नए साल के आगमन का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अखंड रामायण का पाठ का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त मंदिर में भंडारा और भजन भी हुआ। मंदिर में सेक्टरवासियों के आस्था, विश्वास, आराधना और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा।

श्री धाम मंदिर में सिर्फ धार्मिक कार्य ही आयोजित नहीं किए जाते बल्कि मंदिर की कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक कार्य भी किए जाते है। एक बहुत ही गरीब लड़की जो बेसहारा और असहाय थी, मंदिर की महिला कार्यकर्ता और कीर्तन मंडली के सहयोग से उस गरीब लड़की की शादी सम्पन्न हुई। संवाद के माध्यम से उन सभी महिलाओं को धन्यवाद करते है जो वास्तव में समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य किया।

Home
Neighbourhood
Comments