Subscribe Now
Trending News

शिक्षा आर्थिक अभाव के कारण न रूके,इसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास
Sector 50 A-E

शिक्षा आर्थिक अभाव के कारण न रूके,इसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास

स्कूलों का नया सत्रा प्रारंभ हो चुका हैं। बच्चों को किताबों, ड्रेस, जूतों की आवश्यकता होती हैं। कुछ बच्चों की ड्रेस जूते छोटी/खराब हो जाती हैं। किताबें भी नयी खरीदनी होती हैं।


किसी भी बच्चे की शिक्षा आर्थिक अभाव के कारण न रूके, इसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास करते हुए जन जागरण संगठन ने कम्युनिटी सेंटर सैक्टर 50 में सन् शाइन सोसायटी द्वारा संचालित
गुप्ता जी के ट्यूशन स्कूल में दिनांक 25/7/23 को जरूरत मंद बच्चों को आवश्यकतानुसार स्कूल ड्रेस, जूते, और किताबें वितरित की।


बच्चों को कुछ सामान्य ज्ञान वर्धक सचित्रा बाल किताबें जैसे रामायण, महाभारत, कृष्णा, वीर हनुमान, आदि आदि भी दी गई जिससे बच्चों को अपनी संस्कृति का प्रारंभिक ज्ञान प्राप्त हो सकें।


जन जागरण संगठन टीम ने बच्चों के साथ अनुशासन, शिक्षा, स्वच्छता, संतोष, मितव्ययता जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की बहुत महत्ता होती हैं, अनुशासित छात्रा सदैव मेधावी, अच्छे व्यक्तित्व का संयमित जीवन जीने वाला सफल इंसान होता हैं।


सत्रा के दौरान हमनें देखा कि ये बच्चे बहुत ही मेधावी और प्रतिभावान हैं और बहुत ही लग्न से अध्ययन कर रहे हैं।
संगठन अध्यक्षा मधु मित्तल एवं शशि राज ने बच्चों से सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, पार्क, सड़को आदि को स्वच्छ रखने और कहीं भी इधर उधर कचरा न डालने की अपील करी। सार्वजनिक स्थल साफ होंगे तो हमारा राष्ट्र स्वच्छ एवं स्वस्थ बनेगा।


सभी बच्चों ने बारिश के मौसम में गरमागरम समोसे और केले के नाश्ता का आनंद लिया।
कार्यक्रम में शशि राज, शैलजा राना, सोनू राठौड़, अनु उप्पल उपस्थित रहीं।


अनु उप्पल, अनुजा अग्रवाल, सोनू राठौड़, डाॅ. रचना पांडे, शशि राज श्रीवास्तव,मंजु गुप्ता, रमा, प्रिया, सुमित्रा, सावित्राी, उमा सिरोही, कौशल जी के विशेष योगदान से यह कार्य संपन्न हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments