सेक्टर 78 स्थित वेद वन पार्क स्थानीय एवम प्रादेशिक प्रशासन द्वारा इसके आसपास की सोसायटीज के निवासियों को दिया एक अनुपम उपहार है।
इसके निर्माण के लिए विगत 4-5 वर्षों से सोसायटीज के प्रतिनिधि मंडल का अथक संघर्ष तथा प्रशासन की मध्यस्थता एवम सहयोग का परिणाम, दूर-दूर तक प्रसिद्धि अर्जित कर रहा वेद वन पार्क भारतीय वैदिक संस्कृति का बहुत ही अनूठा स्थल बन गया है। यह विशेष थीम की अनूठी कल्पनाशीलता का अपनी ही तरह का साकार माॅडल है।
इसकी विशेषताओं का उल्लेख एवम निर्माण की कथा अनेकों बार अनेकों माध्यमों से पहले ही कही जा चुकी है। संवाद पत्रिका में भी इस निर्माण को लेकर एक विस्तृत लेख प्रकाशित हुआ था।
इतने प्रयासों और संघर्ष की सुखद परिणति का यह वेदवन, किंतु अब अपनी सुन्दरता, स्वच्छता तथा नैसर्गिक छवि को लगभग खो चुका है। इसका रखरखाव, सुरक्षा एवम स्वच्छता अब ज्वलंत समस्या बन गई है, जिसे यहां की सोसायटीज के निवासी दिन प्रतिदिन अनुभव कर रहे है।
प्रातः काल भ्रमण करने वाले, योग ध्यान आदि करने वाले यहां के आगंतुकों को प्रतिदिन पार्क में प्रवेश करने से पूर्व गंदगी से सुप्रभात, हववक उवतदपदह अभिवादन करना पड़ता है।
वेद वन में प्रति शाम होने वाले लेजर शो के समय मुख्य प्रवेश द्वार पर मेला सा लग जाता है और चाट, गोलगप्पे, आइसक्रीम, पिज्जा, बर्गर, ज्यूस आदि बेचनेवाल अनेकों वेंडर अपने-अपने ठेले लगाकर खड़े रहते है।
इनके द्वारा परोसी हुई वस्तुओं की प्लेट्स, कप तथा रैपर्स एवम अन्य कचरा रात देर तक सड़क पर ऐसे ही फेंक दिया जाता है, जो सुबह सैर और योग करने आने वाले नागरिकों को बहुत अवांछित दृश्य दिखाता है।
कुछ वेंडर्स अपने ठेले के पास कूड़ा दान नहीं रखते और जो रखते है उनके कूदे दान का संज्ञान लेना चाट खाने वाले मेहमान उचित नहीं समझते तथा हाथ की प्लेट वहीं सड़क पर, द्वार पर, जहां भी इच्छा हो फेंक कर निकल जाते है।
वेद वन पार्क बहुत ही सुंदर कांसेप्ट का दर्पण है और सेक्टर 78 के निवासियों का अभिमान है। प्रशासन ने जब इसकी निर्माण प्रक्रिया में इतनी सतर्कता तथा सुनियोजित कार्यान्वयन की मिसाल पेश की थी, तो आज भी अधिकारियों को इसके रखरखाव, सुरक्षा, स्वच्छता तथा अन्य आवश्यकताओं पर ध्यान देने की महती आवश्यकता है।
प्रशासन के साथ स्थानीय निवासी तथा चाट पार्टी के लिए आने वाले आगंतुक भी अपनी जिम्मेदारी का वहन करे, जिससे यह दृश्य मुख्य द्वार पर स्वागत करता हुआ न मिले।
Popular Stories
Football Tournament @Princeton
More Than a Festival: The Art and Power of Durga Puja
Personality of the Month- ‘Dr Usha Mediratta’
Stray Cattle Menace In Front of Galleria
The Chronicles of Malibu Towne: A Mosquito’s Tale
“Senior Living Is Not An Old Age Home” say Mr & Mrs Bose
Recent Stories from Nearby
- Swap Not Shop November 8, 2024
- Food Distribution November 8, 2024
- Exchange Offer November 8, 2024
- Health Check-Up Camp November 8, 2024
- Blanket Distribution November 8, 2024