Subscribe Now
Trending News

विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
Sector 61 Noida

विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

दिनांक 05/06/2023 को विश्व पर्यावरण दिवस पर सेक्टर 61 के निवासियों ने मिलकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। निवासियों ने मिलकर सेक्टर के पेड़ खासकर पीपल के पेड़ों ने नीचे से लोगों द्वारा फेंकी रखी गई भगवान की खंडित मूर्तियाँ, फोटो, दिये आदि विधिपूर्वक एकत्रित किए तथा उन्हें धरती में गाड़कर उनका सम्मानपूर्वक निस्तारण किया। निवासियों ने करीब 50 किलो खंडित मूर्तियाँ और दिये एकत्रित किए। बहुत लोग अपने घरों से भी खंडित मूर्तियाँ निस्तारण के लिए साथ लाये थे। साथ ही सभी उपस्थित ने अन्य लोगों के अनुरोध किया की वह अपने घर की खंडित मूर्तियाँ व चित्रा आदि पेड़ के नीचे ना रख कर उन्हें धरती में गाड़ दें। पेड़ों के नीचे पड़ी मूर्तियों का अनादर होता है। जिन मूर्तियों को हमने इतने वर्षों तक पूजा उन्हें हम कैसे एक दिन पेड़ों के नीचे गंदगी के ढेर में फेक आते हैं? इसके साथ ही निवासियों ने वृक्षारोपण का कार्य भी किया। निवासियों ने पार्कों में आम, पिलखन, गुलमोहर आदि जैसे पेड़ लगाये। कार्यक्रम में शोभित जैन, अनुसूया सिंह, नमित गौतम, अनीता तोमर, सी ऐल वर्मा समेत अन्य कई निवासियों ने भाग लिया।

Home
Neighbourhood
Comments