रेल नगर सेक्टर 50 नोएडा में गरबा एवं डांडिया उत्सव दिनांक 21 अक्टूबर को अत्यंत धूमधाम व उल्लास से मनाया गया। यह कार्यक्रम रेल नगर बी.ओ.एम. (Board of management) की तरफ से मनाया गया। इसमें अधिकांश बी.ओ.एम. सदस्य कृ पी.डी. शर्मा, अशोक हरित, टी.गुप्ता, नरोत्तम दास, सुशील भास्कर, शिवम शुक्ला व रंजू माथुर कृ उपस्थित रहे। प्रेसिडेंट की अनुपस्थिति में वाइस प्रेसिडेंट, पी.डी. शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की व प्रज्ञान ने मंत्रोच्चार किया। छोटे बच्चों कृ युवान माथुर, विवान माथुर, प्रांजल व कात्यायनी कृ द्वारा श्री रामचंद्र ,लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत की गई। झांकी अत्यंत मनमोहक व सुंदर थी। झांकी पर सभी उपस्थित दर्शकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात छोटी बच्चियों कृ आन्या, खुशबू, अंशिका, कात्यायनी, हिना, भूमि, प्रियंका, प्रिशा, अर्पिता कृ द्वारा नौ देवी का रूप धारण कर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
रेल नगर की युवतियों कृ निधि, ज्योति, बीना, राधा, श्वेता, भावना, मेघना, अंजलि, दीपा, लोवीलीना व हेमीशा कृ द्वारा गरबा व डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें सभी उपस्थित दर्शकों द्वारा अत्यंत सराहा गया व करतल ध्वनि से उत्साह वर्धन किया गया। तत्पश्चात सभी को गरबा के लिए बुलाया गया। बच्चे बड़े जवान सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। उसके बाद गीत संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ। विशेष अनुरोध पर श्री शर्मा ने एक पुराने गीत की प्रस्तुति दी और भावना झांवर व ज्योति चतुर्वेदी द्वारा 2 गीत गाए गए। सभी दर्शकों द्वारा पुराने गीतों का तन्मयता से आनंद लिया गया।
यशवर्धन झांवर द्वारा गिटार पर प्रस्तुति दी गई व ईशानी चतुर्वेदी ने गीत गा कर साथ दिया।
ऋषि माथुर द्वारा पौराणिक साहित्य पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी का खेल खिलाया गया जिसमें पुरुष निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुस्कान व ईशानी द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई।
तत्पश्चात सभी को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया। नवरात्रि की सप्तमी तिथि होने के कारण भोजन में व्रत का खाना व नाॅर्मल खाना दोनों का प्रबंध किया गया था। भोजन की सुंदर व्यवस्था जे. एन. लाल व श्री भास्कर द्वारा की गई। सभी निवासियों ने बढ़-चढ़कर खाने का आनंद लिया।
उसके बाद housie का प्रोग्राम रखा गया इसमें भी बहुत संख्या में निवासियों द्वारा भाग लिया गया।
आजकल के बच्चों की रूचि के अनुसार एक selfie point भी बनाया गया जिसे लोवीलीना और हेमीशा द्वारा अत्यंत सुंदर सजावट से तैयार किया था।
कार्यक्रम पूरी तरह से हमारी संस्कृति व परंपराओं को परिलक्षित करता हुआ तैयार किया गया था। सभी प्रोग्राम लोकगीतों पर आधारित थे ना कि आजकल के अधिकांश भोंडे फिल्मी संगीत पर। इस बिंदु पर सभी निवासियों ने सभी प्रतिभागियों को बहुत बधाई दी और सराहना की। अंत में सेकेट्री, श्रीमती माथुर द्वारा सभी प्रतिभागियों व निवासियों का इस प्रोग्राम को सफल व यादगार बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया।
Popular Stories
Football Tournament @Princeton
More Than a Festival: The Art and Power of Durga Puja
Personality of the Month- ‘Dr Usha Mediratta’
Stray Cattle Menace In Front of Galleria
The Chronicles of Malibu Towne: A Mosquito’s Tale
“Senior Living Is Not An Old Age Home” say Mr & Mrs Bose
Recent Stories from Nearby
- RWA Undertakes Improvements January 9, 2025
- “Brahm Sutra.” A Book By Fellow Resident S Nirvair Singh January 9, 2025
- Senior Citizens Of Malibu Towne January 9, 2025
- Wag The Tails And Be Our Guest January 9, 2025
- 50th Wedding Anniversary January 9, 2025