Subscribe Now
Trending News

रेल नगर के बच्चों द्वारा
Sector 50 A-E

रेल नगर के बच्चों द्वारा

हिंदू सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का बहुत महत्व है। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी के नाम से जानी जाती हैै। इस एकादशी में दान पुण्य का बहुत महत्व है और सभी एकादशियों का फल इस एकादशी को करने से मिल जाता है। आज की इस भाग दौड़ की जिंदगी मे ना हम इन बातों पर ध्यान देते है; ना ही हम अपने बच्चों को ये संस्कार दे पाते हैं। हमारे आने वाली पीढ़ियों को इससे अवगत कराने की बहुत सुंदर पहल की गई ‘‘रेल नगर’’ के बच्चों द्वारा। इसमें 10 से 15 साल के बच्चों ने बड़ जोश के साथ सेक्टर 50 के मार्केेट में सभी आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाकर इस गर्मी में उनकी प्यास बुझाने की एक छोटी सी कोशिश की। आशा है बच्चों का यह कदम सभी आस पास की सोसाइटीयों के बच्चों में “Love All – Serve All” की भावना का संचार करेगी और बच्चों लुप्त प्रायः परोपकार के भाव को जगाएगा।

by Bhavna (A-94 Rail Nagar)

Home
Neighbourhood
Comments