Subscribe Now
Trending News

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर एलिटहोम्ज़ मे समारोह
Sector 77 Noida

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर एलिटहोम्ज़ मे समारोह

प्रभु बिलोके हरषे पुरबासी

एलिट होम्ज़ में इस शुभ अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया।

रविवार 21 जनवरी को घ्वज यात्रा निकाली गयी जिसमें सोसायटी के ऐ.ओ.ऐ. समूह के नेतृत्व में सोसाइटी के निवासियों ने पीले वस्त्रा धारण करके हाथ में श्री राम के ध्वज लेकर शोभा यात्रा निकाली। जय श्री राम के उद्घोष से सारा वातावरण गूंजायमान हो रहा था।

तत्पश्चात् बच्चों में अपनी संस्कृति के बीज अंकुरित करने हेतु कार्यक्रम रखा गया। श्री राम तथा हनुमान जी के चित्रों की सजावट बच्चों के द्वारा की गई। रामचरित मानस पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिसकें बच्चों की सहभागिता सराहनीय रही। नन्हा कबीर रामजी के वेशभूषा में मन को मोहित कर रहा था तथा प्रश्नोत्तरी में भी विशेष भूमिका निभायी। प्रश्नोत्तरी में तूषिका, ईश्वी, गार्गी, पंखुड़ी, एश्नी, इशिका, आधा, अरिहंत तथा पुण्य आदि बच्चों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। तूषिका तथा ईश्वी ने हनुमान चालीसा का वाचन किया। पंखुड़ी ने श्री राम जी से संबंधित जानकारी दी। कुछ अन्य बच्चो मानस की चैपाईयों का सस्बर गायन किया। कार्यक्रम के अन्त में पुरस्कार वितरण हुआ।

22 जनवरी 2024 को मंदिर प्रांगण में राम जी के बड़े चित्रा की पूजा अर्चना की तथा भजन संकीर्तन किया गया। श्रीमती रानी झा, लक्ष्मी दीक्षित, अंशुल, अंजु शर्मा तथा दीपा ध्यानी आदि बहनों ने भजन गााकर सबको मंत्रा मुग्ध कर दिया। मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्त थिरकने लगे।

श्री अनुज तथा ए.ओ.ए. के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से मंदिर परिसर में एल.ई.डी. टेलीविजन की व्यवस्था की गई। सभी भक्तों ने एक साथ श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा पूजन आदि सम्पन्न होते दर्शन किए।

तत्पश्चात् हलवा तथा लडडु प्रसाद के रुप में वितरित किया गया।

22 जनवरी को ही सोसायटी के उत्साहित कार्यकर्ताओ के द्वारा राम योग नाम से भण्डारा रात्रि में दीपक प्रज्जवलन के पश्चात् रखा गया। पूरी सोसायटी में, मंदिर के घरो में दीपक ही दीपक रोशनी फैला रहे थे। दीपक प्रज्ज्वलन के पश्चात् सभी निवासियों ने राम योग का रसास्वादन किया।

इस अवसर ए.ओ.ए. अध्यक्ष श्रीमान् पुष्कर जी की सक्रिय भूमिका रही। श्री अनुज, श्री वास्तव, श्री दीपक झा, श्री विशाल शर्मा ने भी दिल से सहयोग किया। मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा तथा अन्य भक्त जनों ने तन मन धन से सहयोग किया। आप सभी लोग धन्यवाद के पात्रा है प्रभु राम की कृपा आप सभी पर किसी न किसी में अवश्य परिलक्षित होगी। मैं प्रार्थना करती हूँ कि श्री राम की कृपा का वरद् हस्त सभी सोसायटी वासियों के सिर पर हमेशा रहे।

Home
Neighbourhood
Comments