Subscribe Now
Trending News

Sector 77 Noida

प्रतीक विस्टीरिया मंदिर परिसर में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर्व को प्रतीक विस्टीरिया मंदिर परिसर में बहुत ही धूमधाम से 26/08/2024 को मनाया गया। महेश चंद सिंघल, कोषाध्यक्ष मंदिर न्यास ने बताया की इस अवसर पर मंदिर, आसपास के पेड़ो को गेंदे के फूलों तथा रंग-बिरंगी बिजली की झालरों से सजाया गया। जिससे पूरा क्षेत्रा बहुत ही सुन्दर नजर आ रहा था। मंदिर मैं लड्डू गोपाल का हिंडोला भी मथुरा से मंगाया गया।

विषेश कार्यक्रम शाम 7ः30 बजे से प्रतीक विस्टीरिया के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा सामूहिक रूप से ‘‘सांवरे करदे बेड़ा पार’’ भजन गाने के साथ ही हुई। तत्पश्चात नेहा अग्रवाल, विनीता पांडे, कनिका सिंघल, अर्पिता के द्वारा स्वयं तथा उनके द्वारा प्रशिक्षित नृत्य एवम डीजे द्वारा बजाए गानों पर सामूहिक कृष्ण के जीवन पर आधारित प्रस्तुति दिल मोहने वाली प्रस्तुति दी गई। सभी की द्वारा दी गई परफाॅर्मेंस से भक्तजन झूमने लगे। कार्यक्रम का संचालन कृति गौर ने बहुत ही सुन्दर रूप से किया।

अंत मैं प्रकाश भारती जी, सुनीता सिंह जी के निर्देशन पर जन्माष्टमी का विषेश आकर्षण रीना राणा, आस्था सौराखिया जी ने क्रमशः कृष्ण तथा राधा बन कर जो अपनी परफाॅर्मेंस दी वो रही। लोगो को लगा शायद वृंदावन से आई मंडली के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है। पंडाल काफी देर तक करतल ध्वनि से गूंजता रहा। जो की रात 12 बजे कृष्ण जन्म के समय ढोल, मंजीरे की करतल ध्वनि तक जारी रहा। मंदिर न्यास की तरफ से सभी भक्तजनों के जलपान एवम रात्रि 8 बजे से रात्रि 12ः30 तक कृष्ण जन्म तक प्रसाद वितरण की व्यवस्था लगातार चलती रही। कार्यक्रम कासमापन श्री महेश चंद सिंघल जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुई।

31/08/2024 को लडडू गोपाल की छट्टी महोत्सव को महिलाओं के बधाई गीतों तथा मंदिर न्यास , मार्ट एंड मोर के सहयोग से विशाल कढ़ी, चावल, हलुए के भंडारे का इंतजाम किया गया । जिसका हजारों लोगों ने आनन्द लिया ।

01/09/2024 को कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को प्रतीक विस्टीरिया मंदिर न्यास की तरफ से जलपान कराया गया तथा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए।

Home
Neighbourhood
Comments