Subscribe Now
Trending News

पृथ्वी दिवसः पृथ्वी के संरक्षण की जागरूकता
Sector 50 A-E

पृथ्वी दिवसः पृथ्वी के संरक्षण की जागरूकता

पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन पृथ्वी के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य होता है। इस वर्ष भी जन जागरण संगठन ने पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें यह बताया गया कि पृथ्वी के संरक्षण के लिए हमें अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखना आवश्यक है। हमें अपनी सेहत और जीवन की रक्षा के लिए इसे संरक्षित करना होगा।

हमारी पृथ्वी धीरे-धीरे नष्ट हो रही है। इसकी वजह विभिन्न कारण हैं जैसे अधिक उत्पादन, प्रदूषण, जंगलों की कटाई, जलवायु परिवर्तन, आदि। यह सभी मानव की अधिकतम उत्पत्ति के कारण होते हैं। इससे पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है जिससे जीवन के लिए नुकसान हो रहा है।

बच्चों ने कला चित्रा द्वारा प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने से लेकर पानी को बचाने, बिजली को बचाने और पेड़-पौधों को लगाने का संदेश दिया। हमें इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा क्योंकि यह सब हम हमारे पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है। बच्चों ने सुंदर चित्रा बनाकर यह संदेश दिया कि हम सबको मिलकर अपने पर्यावरण को संभालना है उसे खुशहाल बनाना है और इस मुहिम में सब का योगदान आवश्यक है।

जन जागरण संगठन टीम ने दो रविवार, 22 और 29 अप्रैल, को बच्चों के साथ पृथ्वी दिवस मनाया।

संगठन के सदस्यों शशि श्रीवास्तव, सोनू राठौर, सोनिया कंसल, मंजू गुप्ता एवं शैलजा राणा ने कला चित्रा प्रतियोगिता का आयोजन कियाप् सोनू जी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया। सोनिया जी ने गरम-गरम कचैड़ी और शरबत का प्रबंध किया, यह सब स्टील की प्लेट और ग्लास में, ताकि किसी भी प्रकार का कोई प्रदूषण ना हो।

आप सब से भी हमारा यही निवेदन है कि आपके घरध्कार्यालय में जब भी कोई पार्टी या भोजन की व्यवस्था हो तो स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करें।

by Shailja Rana (E-69, 8076067589)

Home
Neighbourhood
Comments