अगस्त का महीना पार्श्वनाथ प्रेस्टीज में सभी रेजिडेंट्स के लिए उल्लास से भरे दिनों में बीता। पार्श्वनाथ प्रेस्टीज की कल्चरल सेक्रेटरी अलका भटनागर ने एक के बाद एक इवेन्ट्स आॅर्गेनाइज किये। 5 अगस्त को ड्राइंग कम्पटीशन रखा गया था। 6 अगस्त को सावन मेला का आयोजन एमपीथिएटर में किया गया। मैजिक शो ,पपेट शो, राजस्थानी डांस ,को सभी ने बहुत एन्जाॅय किया।
15 अगस्त को 77वा स्वन्त्रता दिवस जोश एवम उल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य एवम गीत गाकर लोगो का मन जीत लिया। पार्टीसिपेट करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल बेहद ही सुन्दर सेल्फी बूथ का निर्माण किया गया था जिसमे बच्चे, युवा, सीनियर्स अनूठे अंदाज में पोज बना कर फोटो लेते रहे। 19 अगस्त को तीज मेले का आयोजन किया गया। अनेक स्टाल लगाये गये। लोगो ने मन पसन्द खरीदारी की। विभिन्न व्यंजनो का स्वाद लिया।
सबसे गर्व पूर्ण प्रोग्राम 26 अगस्त को किया गया। सीनियर सिटीजन्स डे का आयोजन किया गया। शाम को सात बजे तक सीनियर्स से एमपीथिएटर भर गया था। अपनी उम्र भूल कर सभी बेहद एक्टिव थे पार्टीसिपेट जो करना था। स्वागत गीत के बाद सभी मे जोश भर गया। छोटी छोटी कविताए सुनाई गयी। श्री मति आभा भटनागर द्वारा भाव पूर्ण नृत्य किया गया। राजीव राणा एवम अंशु शारदा जी ने स्किट के द्वारा समां बांध दिया। छोटे बच्चों ने स्किट के द्वारा बताया कि अकेलेपन से परेशान होकर सीनियर्स जब घूमने जाते हैं तो किस प्रकार अपने मित्रों का साथ पाने के लिये परेशान रहते हैं। सबसे अच्छी बात कि हमारी छोटी बहनो, बहुओ व बेटियो द्वारा घर से बना कर लाया गया शुद्ध पौष्टिक भोजन था। अपने हाथों से परोस कर देने से सीनियर्स अति प्रसन्न थे। अनेक महिलाये घर से दाल, चावल, पूड़ी, सब्जी, रायता, खीर बना कर लाई थी। बेहद स्वादिष्ट भोजन था उसमें अपनो का प्यार जो मिला था।मंच का संचालन संयुक्त रूप से प्रेसिडेंट दीपक मंगल जी एवम अलका भटनागर जी द्वारा किया गया। दीपक जी अपने हंसी ठिठोली से भरे प्रश्न पूछते रहे जिनके उत्तर भी उनसे ज्यादा मजेदार मिले।अब जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो गयी है सभी रेजिडेंट उल्लासपूर्वक भाग लेंगे।



Popular Stories
How To Revive Your Rainwater Harvesting System
The Water Couple’s Journey: From Cleaning Tanks to Complete Water Solutions!
Locals Felling Trees Near Sec A Pkt C
Winning Has Become a Habit for Divya
Is Green Park Heading Towards A Slum
Haphazard Parking, Narrow Walking Space In M Block Market
Recent Stories from Nearby
- Holi Comes Alive in Sector 31,C Block with a Mesmerizing Dance Performance April 18, 2025
- Sri Ramakatha in Hanuman Temple (C Block, 31) : A Grand Celebration April 18, 2025
- A Subdued Celebration: Ram Vihar Comes Together in Sorrow and Joy April 18, 2025
- Tambola Night in Ram Vihar April 18, 2025
- A Vibrant Celebration of Holi @36 April 18, 2025