Subscribe Now
Trending News

नूतन वर्ष अभिनंदन
Sector 47 & 48

नूतन वर्ष अभिनंदन

लगभग 5 वर्ष के अंतराल के बाद नया साल नए विचार, नई उम्मीदें नए सपने, नए लक्ष्य के साथ में तृप्ति रमण आप सभी सेक्टर- वासियों को पुनः संवादः पत्रिका से रू-ब-रू कराने जा रही है। आइए इस नए अध्याय में हम कदम रखते हुए हमेशा याद रक्खें नया साल एक नई शुरूआत का प्रतिनिधित्व करता है, नई शुरुआत को दर्शाता है और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। पुराने साल हमने जो भी किया, सीखा, सफल या असफल हुए एक नई उम्मीद के साथ हम सभी को आगे बढ़ना है।

जहाँ तक हम बीते साल को अलविदा कहते हैं, हम उनके सबक को आगे बढ़ाते हैं और नए अवसरों के वादे को अपनाते हैं। इस सन्दर्भ में मैं बताना चाहूँगी की कई वर्षों से सेक्टरवासियों ने सेक्टर से सम्बन्धित समस्याओं को आर. डब्लू. ए. के में शिकायत दर्ज करायी थी। आर. डब्लू. ए. के प्रतिनिधियों ने नोयडा प्रधिकरण के अधिकारियों के समक्ष समस्याएँ एटीएम हेतु निवेदन, सेक्टर में खाली पड़े हुए प्लाटों की सफाई, अवारा मवेशीयांे को गौशाला पहुँचाना, पेड़ो की छटाई, सेन्ट्रल पार्क में बोलार्ड लाइट, जन स्वास्थ्य सिविल, विद्युत यांत्रिकी, जल सीवर सम्बन्धित 35 शिकायतो से नोयडा प्राधिकरण के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम नोएडा आपके द्वार में उनके समक्ष रखा।

हम सेक्टरवासियों को आशा ही नही पूरा बिश्वास है की नये साल में सारी समस्याओं का निदान हो जायेगा। याद रखे हर दिन एक उपहार है, सीखने बढ़ने और कुछ असाधारण बनने का मौका। आइए हर पलों को संजोए चुनौतियों का डटकर सामना करे और इस साल को वास्तव में अविस्मरणीय बनाए।

Home
Neighbourhood
Comments