बहुप्रतीक्षित क्लब अत्यंत हर्ष का विषय
25 फरवरी 2024 सेक्टर 50 के लिए अत्यंत हर्ष का विषय, जिस दिन हमारा बहुप्रतीक्षित क्लब एवं सामुदायिक भवन जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि माननीय सांसद डाॅ. महेश शर्मा, माननीय विधायक पंकज सिंह व एसीईओ नोएडा प्राधिकरण, सतीश पाल जी, के कर कमलों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथिगण फोनरवा अध्यक्ष, योगेन्द्र शर्मा जी, व वरिष्ठ भाजपा नेता, रविकांत मिश्रा जी, इस मौके पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्राी श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ को भी सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सुना गया। इस अवसर पर मंच संचालन राजेश सिंह जी, महासचिव एफ ब्लाॅक आर.डबल्यू.ए. सेक्टर 50 द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेक्टर 50 के निवासियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। खूबसूरत भवन के लोकार्पण के लिए सभी निवासियों ने माननीय सांसद, माननीय विधायक व प्राधिकरण अधिकारियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में आर.डबल्यू.ए. सेक्टर 50 अध्यक्ष, मूलचंद गुप्ता जी, ने माननीय विधायक पंकज सिंह जी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में एफ ब्लाॅक सेक्टर 50 आर.डबल्यू.ए. अध्यक्ष डाॅ. डी शर्मा ने माननीय सांसद डाॅ. महेश शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
राजेश सिंह जी ने बताया कि इस सांस्कृतिक क्लब में सामुदायिक भवन के लिए एक बड़ा हाॅल, रसोई घर, शौचालय, बेडमिंटन खेलने के लिए इंडोर कोर्ट, जिम के लिए बड़ा हाॅल व रेस्टौरेंट के लिए दो बड़े इंडोर हाॅल व एक ओपन टेरेस जगह भी बनायी गयी है, इसके साथ ही क्लब के लिए नामित जो भूखण्ड अभी खघली पड़ा हुआ है उसको भी विकसित करने जिसमें कि आउट डोर गेम्स हो सकें के लिए प्राधिकरण अधिकारियों से आग्रह किया जिसको एसीईओ साहब ने सहर्ष स्वीकार किया और जल्द ही कार्य शुरू करवाने का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम उपरांत स्वादिष्ट जलपान की व्यवस्था भी की गयी।
(न्यूज सौजन्यः राजेश सिंह, महासचिव, एफ ब्लाॅक आर.डबल्यू.ए. सेक्टर 50)
1 Comment
Leave a Reply Cancel reply
You must be logged in to post a comment.
Popular Stories
Football Tournament @Princeton
More Than a Festival: The Art and Power of Durga Puja
Personality of the Month- ‘Dr Usha Mediratta’
Stray Cattle Menace In Front of Galleria
The Chronicles of Malibu Towne: A Mosquito’s Tale
“Senior Living Is Not An Old Age Home” say Mr & Mrs Bose
Recent Stories from Nearby
- Out of Control – Monkey Menace December 31, 2024
- The Ensuing Assembly Elections: What Do We Expect From the Candidates? Election Time: Whom to Choose? December 30, 2024
- AIKGA Monthly Meeting December 30, 2024
- Monkey Menace Worsens in SDA December 30, 2024
- Footover Bridge Lift Not Working December 30, 2024
Very nice coverage of activities of F Block, Sector 50 .
Pl. keep it up.
You may like to cover the deteriorated condition of the drain in front of F-26 to F-33 Societies of F Block, Sector 50, Noida.
This is important to draw the attention of NA who havegiven a contract to cover it, but the contractor has left the job half done.
Thanks