Subscribe Now
Trending News

क्रिकेट का सितारा शिवम मावी- छोरा हमारे सेक्टर 52 का
Sector 61 Noida

क्रिकेट का सितारा शिवम मावी- छोरा हमारे सेक्टर 52 का

मुझे याद आता है पिछले वर्ष का समय जब हमारे सेक्टर 52 के ई ब्लाॅक में रहने वाले क्रिकेट के प्रसिद अंतराष्ट्रीय खिलाडी और हमारे सेक्टर 52 की शान शिवम मावी का भारतीय टीम में चयन हुआ तो उनको बधाई एवं शुभकामनायें देने के लिए पूरा नोएडा ही नहीं बल्कि उतर प्रदेश के साथ भारत के अनेक प्रसिद्ध राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासनिक विभूतियों के संग अनेक मंत्राीगण भी शिवम मावी के घर पहुँचने लगे और सेक्टर 52 का ई ब्लाक करीब 20 दिन तक शिवम मावी को प्रेषित बधाइयों से गूंजता रहा। इसमें मेरा भी सौभाग्य रहा की पडोसी होने के नाते ज्यदातर मेरा समय भी उनके यहाँ आने वालों के साथ बीता, क्योकि शिवम के पिताश्री पंकज मावी जी के आवाहन पर सभी पडोसी एक साथ खड़े हो जाते थे ताकि आने वालों की आवभगत अच्छी तरह से हो जाए साथ में ई ब्लाक में सभी जगह पड़ोसियों ने बड़े बड़े फ्लेक्स की होर्डिंग लगाये गये थे। आश्चर्य तब हुआ जब यह मालूम पढ़ा की नोएडा की जानी मानी विभूति, दो बार के विधायक और पूर्व मंत्राी श्री नवाब सिंह नागर शिवम के मामा निकले और वो भी अपने भांजे के लिए सैदेव तत्पर खड़े मिलते थे। इसमें कोई शक नहीं की भारत में क्रिकेट के खिलाडी वो भी जो अंतराष्ट्रीय स्तर के हों वो किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं होते, बल्कि मान सम्मान उनसे ज्यादा ही होता है और जब कोई ऐसी शख्शियत आपके मोहल्ले में हो फिर क्या बात है। सेक्टर 52 के लिए इससे बडी उपलब्धि क्या हो सकती ऐसा ही एक क्रिकेट का युवा सितारा शिवम् मावी हमारे यहाँ निवास करता है। यह हम सब के लिए गौरव की बात है।

भारत के लिए छः अंतराष्ट्रीय मैच खेलने के साथ गत सात वर्षों से लगातार आई पी एल में उच्च कीमत पर खेलने के साथ भारत की रणजी ट्राफी, दिलीप ट्राफी इत्यादि नामचीन श्रंखलाओं में अपने खेल की धाक छोड़ने वाले शिवम देखने में और व्यवहार में बहुत ही सहज, संस्कारी है बल्कि घर परिवार पूरा ही ऐसा है। पहले ही टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट झटक कर सुर्खियों बटोर ली थीं। वैसे तो उनकी पहचान एक तेज गति के बोलर के रूप में हैं लेकिन वोह बैटिंग भी धुआंधार करते हैं और एक प्रभावी आल राउंडर हैं। जब जब मौका मिला बैटिंग में भी लम्बे लम्बे छक्के लगा कर अपनी टीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा किया है।

शिवम ने इस मुकाम को हांसिल करने के लिए अथक निरंतर हर दिन घंटो घंटो तक कई वर्ष तक प्रयास किया है। मात्रा 7 वर्ष की उम्र में ही हस्तिनापुर में अपने पैतृक गाँव सीना में टी वी में मैच देख कर शौक पैदा हुआ और प्लास्टिक की गेंद से क्रिकेट में हाथ अजमाना शुरू कर दिया था। 10 वर्ष की उम्र में नोएडा आगमन पर क्रिकेट खेलने के मौके कई जगह मिलने लगे तो इनके पिता जी ने आगे बढाने की सोची और साथ में इनकी शैली को इनके गुरु और कोच फूल चंद शर्मा जी ने बिल्लाबोंग की क्रिकेट अकादेमी में पहचाना और कठोर प्रशिक्षण देना प्रारम्भ किया जिससे इनकी क्रिकेट की प्रतिभा निखरने लगी। जब उतर प्रदेश के प्रसिद्ध खिलाडी अनुरीत सिंह एवं परविंदर अवाना का मार्ग दर्शन मिला तो बोलिंग की धार तेज होने लगी और जिससे पहचान मिली और अनेक स्तर पर जैसे दिल्ली की अंडर 14, उतर प्रदेश की अंडर 19 की टीमों में खेलने का मोका मिला और सबसे ज्यादा विकेट लेकर अपने को यह सिद्ध करते गये। भरतीय टीम के अद्भुत खिलाडी सुरेश रैना ने भी इनका हौंसला बढ़ाया। 2018 में शिवम अंडर 19 का वर्ल्ड कप खलेने न्यूजीलैण्ड पृथ्वी शाह के नेतृत्व में गये और अपने हरफनमौला खेल से छाप छोड़ी और अपनी पहचान में इजाफा करते चले गये। फिर आई पी एल की शाहरुख के के के आर टीम में एक अच्छी प्राइस पर खेलने का मौका मिला और राह आगे बनती चली गयी..निरंतर हर बार कीमत और प्रतिभा में उछाल आता गया।

शिवम का मानना है की जो खेल में डर गया वो मर गया इसीलिए आपको बिना अपने उपर दबाव बनाये, बिना डर के खुल के खेलना चाहिए सामने कौन हे इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. उपर नीचे खेल चलता है.. लेकिन आपकी ईमानदारी से परिपूर्ण प्रतिबद्धता दिखनी चाहिए। इन स्विंगर और आउट स्विंगर में प्रवीण शिवम की मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हुई तो उन्हें लगा की जैसे कोई अपने ही घर का आदमी है इतनी सहजता दिखी उनमें।

चार बार से मैन आफ दि मैच से सममानित शिवम पिछले कुछ समय से पीठ के पीछे स्ट्रेस फ्रैक्चर से पीड़ित जो की अधिकांश फास्ट बोलर को हो जाता है उससे उबर कर अब दुबारा मैदान में आ गये हैं और अपनी वापसी की और बढ़ रहे हैं. शिवम का यही मानना है की जिंदगी में सदा आशावादी, सकारत्मक रुख अपनाना चाहिए और अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख कर ही अपनी हुनर को हमेशा निखारने का प्रयास करते रहना चाहिए..मौके आते नही बनाने पड़ते हैं.
हमे भी अपने शिवम मावी पर गर्व है और उम्मीद है जल्द ही भारतीय टीम उनका कमाल देखने को मिलेगा.

Home
Neighbourhood
Comments