Subscribe Now
Trending News

एलिट होम्ज़ में भक्ति सुरसरि का प्रवाह
Sector 77 Noida

एलिट होम्ज़ में भक्ति सुरसरि का प्रवाह

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल 22 जनवरी 2024 को पूरा हो गया है। लेकिन मंदिर ट्रष्ट ने हिन्दु कैलेण्डर के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा की वर्ष गाँठ 11 जनवरी को मनाई। पिछले साल 22 जनवरी को जो मुहुर्त था उसके अनुसार इस वर्ष ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ 11 जनवरी को पड़ रही है इसलिए 11 जनवरी को वर्ष गाँठ मनाई गई।

इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए एलिट होम्ज़ सोसायटी मंदिर परिसर में 11 जनवरी 2024 को दोपहर 11 बजेे से सत्संग कर कर्यक्रम रखा गया। जिसमें कैलाश चन्द्र शर्मा तथा लक्ष्मी दीक्षित के द्वारा संगीतमय रामरक्षास्तोत्राम् का पाठ किया तत्पश्चात् रानी झा ने, अंजु शर्मा ने राशी मुटनेजा ने तथा सुषमा जी ने कर्णप्रिय धुन में श्रीराम जी भजनों का गायन किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में अनेकों भक्त उपस्थित थे जिन्होंने श्री राम जय जय राम की धुन गाकर सम्पूर्ण वातावरण को राममय बना दिया। हम सभी लोग बहुत ही सौभाग्यशाली है जिनके जीवन काल ने अयोध्या में राम मंदिर का नव निर्माण हुआ तथा राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई। हम लोग साक्षी है इस अनमोल धरोहर के। श्रीराम स्तुति से कार्यक्रम की पूर्णाहूति हुई।

Home
Neighbourhood
Comments