नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। वेद एवं पुराणों में चैत्रा नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है। चैत्रा नवरात्रि में माँ दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। चैत्रा नवरात्रि के पहले नवरात्रि को हिंदू धर्म के नववर्ष की शुरुआत होती है। नवरात्रों में घर घर में कलश स्थापना कर माँ की पूजा एवं आराधना की जाती है, एवं नित्य व्रत पूजन इत्यादि किए जाते हैं।
इस वर्ष नवरात्रों का आरंभ बहुत ही सुहावने मौसम से हुआ, चारों तरफ रंग-बिरंगे फूल खिले मानो प्रकृति स्वयं माँ दुर्गा जी का धरती पर स्वागत कर रही हो। बासंतिक नवरात्रो 22 मार्च से 30 मार्च 2023 को आम्रपाली एक्सोटिका सोसाइटी में स्थित माँ दुर्गा भवानी मंदिर में अत्यंत हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से मनाए गएद्य मंदिर की सभी मूर्तियों को नए वस्त्रों से सजा कर, माँ के भव्य रूप को और उजागर किया गया। माँ की दिव्य शक्तियों को सभी भक्तों ने महसूस किया।
प्रतिदिन शाम को मंदिर में माँ की आराधना एवं भजन कीर्तन किया गया। सोसाइटी के निवासियों के साथ-साथ आसपास रहने वाले अन्य भक्तजन भी माँ के गुणगान में शामिल हुए। माँ की कृपा कण-कण में प्रफुल्लित हो रही थी। मौसम का सुहावना होना कुछ ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे माँ दुर्गा साक्षात्कार अपने भक्तों पर मीठी फुहार बरसा रही हैं।
आठ दिन के भजन संगीत के बाद नौवे दिन मंदिर के प्रमुख कार्यकर्ताओं व आदरणीय पंडित जी के द्वारा मंदिर में हवन और कन्या का पूजन किया गया। उस दिन रामनवमी का पर्व भी मनाया गया। सोसाइटी के सभी निवासियों व अन्य भक्तों के सहयोग से बड़े ही भाव व श्रद्धा से रामनवमी पर भंडारे का आयोजन किया गया | सोसाइटी के मेन गेट पर सब लोगों के लिए दोपहर 12ः30 से 2ः30 तक हलवा, पूरी, चने व आलू का प्रसाद बांटा गया।
माँ की कृपा व मंदिर मैनेजिंग कमिटी, सोसाइटी की R.A.W. व वहां रहने वाले हर निवासी के सौजन्य से माँ के नवरात्रो बहुत आनंद से मनाए गए। हम सब की माँ दुर्गा से प्रार्थना है कि हर घर में, हर समाज में व पूरे संसार पर माँ की कृपा सदा बनी रहे।
जय माता दी!
द्वारा नीना सेठी (ए-403, आम्रपाली एक्सोटिकाय 99102 22929)
Popular Stories
Football Tournament @Princeton
More Than a Festival: The Art and Power of Durga Puja
Personality of the Month- ‘Dr Usha Mediratta’
Stray Cattle Menace In Front of Galleria
The Chronicles of Malibu Towne: A Mosquito’s Tale
“Senior Living Is Not An Old Age Home” say Mr & Mrs Bose
Recent Stories from Nearby
- Construction Activities and the GRAP November 14, 2024
- Navratri Celebration and Dandiya Night at Shubhkamna Society November 14, 2024
- Joyous Celebrations in Silver Estate November 14, 2024
- Diwali Milan at Overseas November 14, 2024
- Design Element of the Puja Pandal November 14, 2024