Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2ः नव वर्ष स्वागत उत्सव संपन्न
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2ः नव वर्ष स्वागत उत्सव संपन्न

नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर 2024 को आने वाले नवीन वर्ष का स्वागत अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2 के निवासियों द्वारा उत्साह के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर रंगबिरंगे लड़ियों तथा सजावट से समस्त परिसर जगमग हो उठा था। खाने के विविध व्यंजनों तथा घरेलू उपयोगी वस्तुओं के पैड स्टाल तथा आनंद मेला आयोजित किया गया जिसका सभी परिवारसियों ने भरपूर लुत्फ उठाया।

नन्हे मुन्नों के लिए बंजी, मिकी माउस एव झूले आयोजित किए गए थे। वहीं एंफीथिएटर के स्टेज पर प्रतिभाशाली बच्चों ने विभिन्न आकर्षक परफाॅर्मेंस प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों साथ साथ सभी निवासियों ने डीजे की धुन पर जबरदस्त डांस भी किया। अंत में तंबोला का खेल खिलाया गया।

इस संपूर्ण आयोजन का एक विशेष पहलू ‘अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 क्रिकेट टीम’ का शानदार सम्मान करना था।’ एजीवी 2 की क्रिकेट टीम ने हाल ही में संपन्न हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा टूर्नामेंट में शानदार विजय अर्जित कर ट्राॅफी और पुरस्कार अपने कब्जे में किया था। निवासियों ने टीम के सभी सदस्यों को पटका पहना कर सम्मानित किया। संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था एवं संचालन शिवमोहन, रामजी, सुशील, सचिन, नीरज, राजीव जी, आर एन चैरसिया जी, विनीत, राहुल, मनुज, संकल्प, नवीन, अभिषेक, पीयूष, विश्वास, नितिन, अनुराग, लीलेश, निमिष, आदि द्वारा किया गया।

Home
Neighbourhood
Comments