Subscribe Now
Trending News

Youngistaan Adda Defined
Sector 104 Noida

Youngistaan Adda Defined

We 15-20 young at heart, senior residents of AOH meet daily at Gazebo in front of Tower 8. Infectiously influenced by the children play area we also try to live life like them, innocently enough. We follow a standard routine.

Meet, Greet and treat every one with love over a cup of tea.

Lots of knowledge is shared (based on combined life experience of more than 1000 years), be it politics, health, international issues, entertainment defining how to live life king size.

We indulge in overall well-being on Physical, Mental and Spritual levels. Apart from physical exercises, Om उच्चारण, Gayatri मंत्र, Mahamritunjey जाप, Shanti पाठ, Clapping and laughing together is the key to it.

Come Saturday, it is party time celebrating with or without reason with increased strength of 35-40.

All in all, a Poet has aptly described, the spirit of Youngistaan Adda.

बुजुर्ग हुए हैं, लेकिन हम बूढ़े हुए नहीं। बाल सफेद तजुरबे से हुए हैं, उम्र से नहीं।

हड्डियाँ पुरानी हो गयीं, साँस फूलती है, सीढ़ी चढ़ना छोड़ा नहीं। बदहजमी हो जाए, पर अच्छा खाना-दारू पीना- मिठाई खघना, छोड़ा नहीं।

दिल की नलकियाँ हो गयी संकीर्ण, दिल लगाना छोड़ा नहीं। रात में नींद आती है कम, सपने देखना कम किया नहीं।

आँख, नाक, कान भी साथ देते कम, इस्तेमाल करना छोड़ा नहीं। हर जोड़ मास पेशियों में रहता है दर्द, घूमना फिरना, दोस्तों से मिलना जुलना छोड़ा नहीं।

थोड़ा थकने लगा हूँ, अभी तक चलना छोड़ा नहीं। हारने लगा हूँ, जीतने का तो जज्बा छोड़ा ही नहीं।

दूर निकल आया हूँ जिंदगी में, मंजिल अभी मिली नहीं। मिलेगी मंजिल, कोई और विकल्प है ही नहीं।

परेशानियाँ नहीं हैं कम, निराश होना अब छोड़ दिया। जरूरतें हैं कम, साथ में मन्नतें माँगना भी बंद कर दिया।

बड़ा सुकून है जिंदगी में, जब से लोंगों में कमियाँ ढूँढना बंद कर दिया। ज्ञान कवि के आए सुनहरे दिन, हर पल आनंद लेना शुरू कर दिया।

by GS Gupta (Flat No 12241, 9810197974)

Home
Neighbourhood
Comments