Subscribe Now
Trending News

“Utkarshni’s Met Gala”
Sector 61 Noida

“Utkarshni’s Met Gala”

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
जिंदगी जियो ऐसी कि मिसाल बन जाए

उत्कर्षिनी क्लब ने अपनी मई माह की मीटिंग को “Tribute to Bollywood Divas” के रूप में मनाया, जिनकी छाप हमारे जीवन में हर पल देखने को मिलती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे राष्ट्रगान से हुआ इसके बाद जन्मदिन बधाई संदेश के साथ हमारी सदस्याओं को उपहार भेंट किए गए, तत्पश्चात हमारी संस्था की प्रेसिडेंट रचना सिंह ने सुंदर शब्दों के द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए उन प्रतिभागियों को एक-एक करके अपनी प्रस्तुति देने के लिए मंच पर आमंत्रित किया।

50 से 60 के दशक की मशहूर अदाकारा शकीला के रूप में प्रतिभाशाली रूमा चोपड़ा ने ‘‘बाबूजी धीरे चलना’’ गाने पर नृत्य करके एक बार फिर लोगों का विश्वास जीत लिया। लुभावनी ऊषा जी और दीपा अग्रवाल ने वैजयंती माला और जयाप्रदा के रूप में उनके ही गाने ‘‘होठों पे ऐसी बात’’ और ‘‘मुझे नौलखा मंगा दे’’ पर नृत्य करके लोगों को स्तब्ध कर दिया। बेहद खूबसूरत और शानदार अदाकारा वहीदा रहमान के गाने ‘‘रंगीला रे‘‘ और ‘‘पिया तोसे नैना लागे रे’’ पर खूबसूरत नृत्य करके निशा सिंह ने समा बांध दिया। बेहद चुलबुली मालिनी रस्तोगी ‘‘दइया ये मैं कहां आ फंसी’’ और ‘‘बंगले के पीछे’’ गाने पर नृत्य करके आशा पारेख को नजरों के सामने ला दिया। अपनी साड़ी से फैशन की दुनिया में तहलका मचाने वाली मुमताज के गाने ‘‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’’पर नृत्य करती नजर आईं हमारी मनमोहक चारू। 1999 की सुपरहिट फिल्म ‘‘हम साथ साथ हैं’’के ‘‘मैया यशोदा’’ गाने पर करिश्मा, सोनाली और तब्बू के रूप मे नृत्य करती हुई नजर आई हमारी मनमोहक सरोज, आरती खन्ना और सुधा परिहार। मां के रोल को साकार करते हुए हमारी प्यारी फाउंडर मेंबर उमा जी ने हम सब के दिलों में मां की ममता का एहसास करा दिया। लोगों के दिलों दिमाग पर जादू कर देने वाली हमारी चांदनी रोली गोयल ने श्रीदेवी के गाने ‘‘न जाने कहां से आई है’’ पर नृत्य कर के लोगों को मदहोश कर दिया। हमारे दिलों की धड़कन रीना कपूर ने माधुरी दीक्षित के गाने ‘‘माई नी माई’’ पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। आलिया भट्ट के गाने ‘‘लड़की ब्यूटीफुल’’ और रवीना टंडन के गाने ‘‘अंखियों से गोली मारे’’ पर हमारी प्यारी प्राची और प्यारी रचना गुप्ता ने ऐसा नृत्य किया कि लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। ग्लैमरस दीपिका और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या के गाने ‘‘मनवा लागे रे’’, ‘‘ताल से ताल मिला’’ पर नृत्य करके शर्मिला गोयल और रुचिका गोयल ने लोगों को मधुरता और खूबसूरती का एहसास करा दिया। प्रतिभाशाली रचना सिंह ने ग्लैमरस परवीन बाॅबी और जीनत अमान के गानों ‘‘प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से’’ और ‘‘लैला मैं लैला’’ पर शानदार नृत्य करके उनकी ग्लैमरस छवि की याद दिला दी।

कार्यक्रम के बीच-बीच में ही हमारी गीता जी ने हेमा मालिनी की हुबहू छवि दिखलाई और नीतू जी ने डिंपल की वेशभूषा में ‘‘झूठ बोले कौवा काटे’’ गाने पर डांस किया तथा शिल्पी उपमन्यु ने सुंदर गीत ‘‘घर मोरे परदेसिया, आओ पधारो पिया’’ बहुत ही सुरीले अंदाज में गाया और सुनीता जी की हंसी ठिठोली के बीच कमलेश जी एक सुंदर कविता सुना गईं।

अंत में तंबोला और गेम हुए और पुरस्कार वितरण हुआ। सबने मजेदार स्नैक्स के बाद लजीज भोजन और स्वीट डिश का आनंद लिया। इस प्रकार मौज मस्ती, नाच गाने के साथ खूब धमाल मचाते हुए संस्था के मई माह के इस रंगारंग कार्यक्रम का समापन हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments