Subscribe Now
Trending News

United for Justice: Candle March and Prayer Meeting for Kolkata’s Young Doctor
Sector 104 Noida

United for Justice: Candle March and Prayer Meeting for Kolkata’s Young Doctor

On Wednesday, 21 August, a prayer meeting and a candle march was organised by the AOA in the amphitheatre in support of the demand for justice for the young budding doctor who was brutally assaulted and murdered on the dreaded night of 8-9 August in a hospital in Kolkata.

The idea was initiated by a few young girls of our residential complex. The Youngistaan Adda members and spouses were present in large numbers showing solidarity in the face of adversities.

The following poem depicts the sentiments of society at large –

प्रेम भाव का कोलकत्ता शहर, मशहूर शहर, बदनाम हो गया। रंगीन शाम का मंज़र, रात बीतते ही, मातम में बदल गया।

क्या क़सूर था, उस मासूम होनहार, ख़ुदा की बंदी का। क़त्ल से पहले जिस्म हैवानियत का, शिकार हो गया।
आम जनता का आक्रोश, हमारे आकाओं को दिखता नहीं। परिवार की ज़लालत, वेदना, कष्ट की ज्वाला दिखती नहीं।

दिखती नहीं, पुलिस, प्रशासन, न्याय संहिता को क्रूर बर्बरता। अपने उपर जब तक ना गुजरे, किसी को भी फ़र्क़ पड़ता नहीं।

कब तक रहेगा, ये बेरुख़ी का आलम। कब तक मिलेगा संरक्षण, मस्त है क्यों जालिम।

क्यों नहीं मिलता, समय से हर किसी को न्याय। कब तक सहें हम, मीडिया का हर रोज ट्रायल।

समाज में विषमताएँ तो रहेंगी, उनका कोई इलाज होता दिखता नहीं। बिना राजनीतिक संरक्षण के, इन घटनाओं को अंजाम देना, भी तो मुमकिन नहीं।

एक चेतना, एक नयी सोच, राजनीतिक प्रभाव रहित, व्यवस्था की जरूरत है। जब तक ऐसी बर्बरता को नहीं मिले सबक़, गणतंत्राता, स्वाधीनता के कोई मायने नहीं।

Home
Neighbourhood
Comments