Subscribe Now
Trending News

Topic of Meeting- Bollywood Theme in Ladies Forum
Sector 39 Noida

Topic of Meeting- Bollywood Theme in Ladies Forum

मई माह की मीटिंग ए॰वी॰आई क्लब मे रखी गयी थी। सखियों की सख्ंया अपेक्षाकृत कम रही परंतु आंनद मे बढा़ेतरी हुयी क्योंकि थीम ही कुछ ऐसी थी।

”भारतीय सिनेमा जगत के 70-80 के दश्क की अभिनेत्रियाँ ध् नृत्यंगना“। फिल्मों का हम जनसाधरण पर विशेष प्रभाव रहता है। कुछ खास अभिनेताओं औंर अभिनेत्रियों औंर सिनेमा का लोग अनुकरण भी करते हैं जैसे किसी की विशेष भाषा शैली, परिधान का अंदाज़ आदि।

हमारे फोरम मे प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं औंर झिझक छोड़कर पूरी तरह से भाग ले रही हैं। पिछले माह बैसाखी पर भी कुछ छुपी प्रतिभायें नजर आयी थी। सुनीता गोयल ने वहीदा रहमान के कांटो से खीेंचकर ये आचल पर सुंदर प्रस्तुति दी। हमारी नीतू वाधवा ने हेलन के ओ हसीना जुल्फोवाली“ पर नृृत्य करके सबको अंचाभित कर दिया। मधु चैधरी ने भी जीनत अमान की अदाओं को दम मारो दम के माध्यम से जींवत कर दिया। अंजली गोयल ने मुमताज के बेहद लोकप्रिय गीत बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी पर बहुत ही लगातार तालियाँ बजाकर सबने आनंद उठाया।

रचना गुप्ता और विनीता भटनागर दवारा डत – डत 55 के गीत ”जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी“ पर अभिनय देखकर हर कोई दंग रह गया। दोनो ने गाने के अनुरूप परिधान पहने थे। सहर भाटिया व सुमन गेरा ने ”अभी ना जाओ छोड़कर“ पर सुंदर स्वर देते हुये अभिनय किया। पूनम गुप्ता ने ”दिल क्यों बहकारी बहका“ पर प्रस्तुति देकर सबको मत्रंामुग्ध कर दिया। ममता सब्बरवाल ने हम सबके आग्रह पर बोले कंगना बोले चूड़ियाँ पर सुंदर नृत्य किया। डाॅ तानी ठाकुरता के संगीत नृत्य से प्यार से हम सब परिचित हैं। ”तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया“ पर नृत्य कर सबपर जादू कर दिया।

श्रीमती सुनेना भूटानी की माताजी के आकस्मिक निधन पर सबने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धंजली दी। नमक लगी कच्ची अंबिया देखकर किसके मुँह मे पानी नही आता, उसका आनंद भी सबने उठाया हमारी मेंबर त्रिशला गोयल के नाती व नगमा वधावन के बेटे के बोर्ड परीक्षा मेंअच्छे नबंर आने पर सबने बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी। सुमीता चोपड़ा ने बताया उनकी नातिन श्रेया अरोड़ा ने अपने स्कूल मे सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया।

एक हमारी सखी शशि गुप्ता जो ना केवल कवयित्राी हैं अपितु एक अच्छी अदाकार भी हैं, उनका जिक्र तो रह गया। ”वैजयंती माला के सगंम फिल्म के गीत मेरा प्रेम पत्रा पढकर तुम नाराज ना होना“ पर बहुत सुंदर अभिनय किया सबने मींटिग का भरपूर आनंद उठाया और अगली मींटिग मे मिलने था वादा लेकर विदा ली। सभी सखियों से अनुमोदन की हर मींटिग मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अगली मींटिग की सूचना जल्दी ही दी जायेगी।

by Neerja Singhal (9818341822)

Home
Neighbourhood
Comments