Subscribe Now
Trending News

Republic Day Celebrations In Carlton
DLF5

Republic Day Celebrations In Carlton

दिखता है जिस देश में, होता शासन तंत्रा। सबके हित का सोच कर, है प्यारा गणतंत्र।।
जागरूक करता हमें, अधिकारों का मंत्रा। कर्तव्यों का भान ये, करता है गणतंत्र।।

हम भारतीय संपूर्ण प्रभुत्व लोकतंत्रात्मक गणराज्य के नागरिक हैं। 26 जनवरी ‘गणतंत्रा दिवस’ के शुभ अवसर पर कार्लटन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूप-रेखा रीतू माथुर द्वारा तैयार की गई एवं संचालन की बागडोर संभाली अंजली बिंदल जी नें।

सर्वप्रथम गार्डों की बटालियन नें सोसाइटी के प्रेजिडेंट का अनुकरण करते हुए मार्च पास्ट किया और फिर प्रेसीडेंट पवन थरवानी जी के द्वारा तिरंगा झंडा रोहण करते हुए सभी नें बड़ी तन्मयता से राष्ट्र गान गाया और पवन थरवानी जी नें सभी को सम्बोधन करते हुए शानदार भाषण दिया, जिसमें देश, समाज और संस्कारों की बात की और फिर कार्लटन के सेक्रेटरी इब्राहिम जी नें उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए शानदार व्याख्यान दिया।

तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम गोल्डी पटनायक जी नें देश भक्ति गान गा कर पूरा माहौल जोश से भर दिया। उसके बाद सीमा गुम्बर जी के गायन से पूरा वातावरण मिठास से भर गया। कीबोर्ड पर प्यारे से मासूम से, लेकिन गुणों से भरपूर अगस्तया और ज्योतिर्मय। उसके बाद सनव के डांस नें तो सबको झूमनें पर मजबूर कर दिया और फिर नन्हें मुन्हें हिमांश, इप्सिता मोहन, आयान, पार्थ और सान्वी द्वारा ग्रुप डांस नें सब का मन मोह लिया। समय को सार्थक करते हुए दूसरी तरफ विभिन्न प्रकार के खेल एवं ड्राइंग प्रतियोगिता करवानें की बागडोर संभाली थी दर्शन जी नें।

इस बार फिर से अंताक्षरी का दौर चला और परिवेश संगीतमय हो उठा और अंत में तम्बोला रहा, इन सब का श्रेय जाता है हिना, गौरव एवं जैस्मिन को। दूसरी तरफ कपड़ों के, अन्य सामान और लजीज खानें के स्टाॅल थे, सभी के चेहरों पर संतुष्टि के भाव थे। मैं, सभी को कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ की कामना करती हूँ।

Home
Neighbourhood
Comments