Subscribe Now
Trending News

Pain Of Kishangarh
Vasant Kunj

Pain Of Kishangarh

महरौली किशन गढ़ गांव की दुर्दशा को लेकर सकल पंचायत किशन गढ़ गांव प्रधान चैधरी रतन सिंह जी के नेतृत्व में दिल्ली जल बोर्ड साकेत कार्यलय में EXN सावंत सिंह जी से गांव में टूटे हुए मेनहोल सिवरो की डिसिल्टिंग व नई सीवर लाइन जल्द से जल्द कामों करने के लिए आग्रह करते हुए EXN सावंत जी ने सभी ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि मैनहोल के ढक्कन व डिसिल्टिंग का कार्य एक हफ्ते के अंदर-अंदर हो जाएगा और नई सीवर लाइन एक महीने काम शुरू हो जाएगी जिसका फंड हमें मिल चुका है साथ में दादा जागे राम जी रिटायर्ड एसीपी सुरेन्द्र सहरावत जी रोहतास मान जी व सम्मानित ग्राम वासी व समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

Home
Neighbourhood
Comments