Subscribe Now
Trending News

LB उत्तरांचल परिवार द्वारा होली 2025 के उत्सवों का आगाज
Sector 100 Noida

LB उत्तरांचल परिवार द्वारा होली 2025 के उत्सवों का आगाज

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लब उत्तराखंड परिवार द्वारा दिनांक 9 मार्च को होलिकोत्सव का विधिवत आगाज और शुभारम्भ हुआ। उत्तराखंड में होली मनाने के कई प्रकार है जिनका आगाज तो वसंत पंचमी से ही शुरू हो जाता है और बड़ी होली तक चलता रहता है।

कार्यक्रम का प्रारम्भ बैठक होली से हुआ जिसमें महिलाओं ने होली के परंपरागत गीतों से समा बांधा। तत्पश्चात, होली के विशेष आलू के गुटकों और अन्य स्नैक्स का आनंदिया। तदोपरांत, दीपक पस्मोला और याचना जोशी ने मंच की कमान संभाली और गेम्स और उत्तरांचली गीतों से समा बाँधा, जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मस्ती की।

युवा वर्ग का इस कार्यक्रम में भाग लेना उनका अपने संस्कारों के प्रति समर्पण का भाव प्रेषित करता है। चुपके चुपके भारत और नूजीलैण्ड के बीच हो रहे फाइनल पर भी सब की नजरें रही। समापन की ओर जा रहे कार्यक्रम में भारत की जीत ने मस्ती का मजा दुगना कर दिया।
स्वादिष्ट व्यंजनों के डिनर के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments