Subscribe Now
Trending News

Ladies Association — वार्षिक महोत्सव
Panchshila Park

Ladies Association — वार्षिक महोत्सव

5 मार्च माह के प्रथम बुधवार 2025 को महिला संगठन सशक्तिकरण ने वार्षिक महोत्सव वरिष्ठ नागरिक नारी सम्मान का आयोजन, नारी दिवस व होली मधुर मिलन दिवस को हाॅलिडे क्लब के टी टी हाॅल में समयानुसार मनाया।

रंग-बिरंगी पोषाकों में गुलाबी, लाल, पीला, संतरी और हरे रंग से सराबार, लहंगा-चोली, साड़ी, पंजाबी सूट में सजी संवरी महिलाओं की टोलियाँ, खिलखिलाते चेहरे, मुस्कान बिखेरती व एक दूसरे को निहारती ‘हैप्पी होली’ बोलती व एक दूसरे के प्रति प्रेमातुर देखीं गयीं।

सुस्वागतम के लिए तत्पर सखि व कार्यक्रम की संचालिका नीलम ओहरी जी फूलों की रंगोली व गुलाब की कलियाँ जो महिलाओं के बालों का श्रृंगार बनीं। वहीं टाफियाँ व आयोजकों द्वारा अभिवादन सराहनीय था। देखते ही देखते टी. टी. हाॅल खचाखच भर गया।

संचालिका नीलम ओहरी जी सुस्वागतम करते हुए नारा लगाया –
‘‘ऐ! नारी, तू कितनी प्यारी है!
गर – अपने दम पर आ जाए
सौ पे भी भारी है।
जय नारी शक्ति!’’
एवं विभिन्न नारियों के शिखर पर पहुँचने के उधाहरण दिये। जैसे कि
श्रीमति द्रोपदी मुरमू – तीनों सैनाओ की सर्वोच अधिकारी
श्रीमति इन्दिरा गाँधी – देश की प्रधान मंत्राी
श्रीमति शीला दिक्षित – दिल्ली की मुख्यमंत्राी
श्रीमति रेखा गुप्ता – दिल्ली की मुख्यमंत्राी
श्रीमति शिखा राय – विधायक ग्रेटर कैलाश

खुशी के वातावरण मे चार चाँद लगाए कार्यक्रम की ओर अग्रसर होते हुए – वरिष्ठ नागरिक नारी सम्मान देते हुए लगभग 10 से 12 महिलाओं को जो जीवन के 80 बसन्त मना चुकी थी उन्हें दुशाले पहनाकर व गुलाब फूलो से सम्मानित किया गया। टी. टी. हाॅल बारंम्बार वरतल ध्वनि से गूँज उठता।

अनीता भाटिया जी ने होली के रंग, पीला टीकाकरण के संग मनाया तो दूसरी ओर गुलाब के फूलो से वर्षा करते हुए होली मिलन हुआ।

हाॅलिडे क्लब के गर्मागरम सूप ने गुलाबी ठंड मे राहत दी। साथ ही तम-तम बोला – तम्बोला खेलने का आयोजन भी आर्कषक रहा। नव यौवनाओं की लगी। हँसी और उनकी चुलबुलाहट भी मनमोहक लगे।

समय-समय पर कार्यक्रम संचालिका जी का इठलाना, मुस्कराना रेल का होली खेला चलाते हुए नारी शो का पूरे हाल में चक्कर लगाकर होली गीतो की धुनों पर थिरकना अच्छे लगे।

आभा जी व ज्योति गोयंका जी का नृत्य प्रस्तुति आर्कषक लगे। मनीषा डुडेजा जी की स्वरचित कविता भी अच्छी लगी।

अधिकतर नारी शक्ति ने होली मिलन समारोह मे होली गानों की धुनों में नृत्य कर समाँ बाँधा।

दोपहर भोज आयोजन में पनीर, दाल रायता आहा लच्छेदार पराठे, नान, होली के रंगीन पीले चावल तो वाह! भाई! वाह! आईक्रीम।

अंततः होली का पर्व, वरिष्ठ नारी सम्मान, नारी संगठन का एकीकरण व मित्रा मंडली का आनन्द, वास्तविक आनन्द के रुप मेें मंगलमय रहा। भविष्य में यूं ही कार्यक्रम होते रहें।

Home
Neighbourhood
Comments