Subscribe Now
Trending News

Gulmohar Park
Gulmohar Park

Gulmohar Park

‘बातचीत सुभाष वसिष्ठ की’ यूट्यूब पर लोकार्पित। 10 जनवरी, 2023 विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर, ‘आजकल’ के पूर्व सम्पादक प्रवीण उपाध्याय ने वार्ता श्रृंखला ‘बातचीत सुभाष वसिष्ठ की’ – अनूप भार्गव के साथ पार्ट-1 का लोकार्पण किया। ‘अग्रसर’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, अभिनेत्राी निरुपमा वर्मा, लेखिका व अनुवादिका अर्चना आदित्य व हिन्दी प्रेमी– ईश्वर भारद्वाज, विनय आदित्य, डाॅ सन्तोष वसिष्ठ, सुषमा भारद्वाज ने, वार्ता वीडियो की प्रशंसा की और हिन्दी सम्बन्धी विमर्श में, व्यापक दृष्टिसम्पन्न सार्थक बिन्दुओं के साथ, सक्रिय हिस्सा लिया। संयोजन डाॅ सुभाष वसिष्ठ ने किया। यूट्यूब पर पार्ट-2 लोकार्पण 16 जनवरी, 23 को 12.15 पर होगा। सर्च के लिए टाइप करें – baatcheet subhash vasishtha kee — anoop bhargava ke saath.

Home
Neighbourhood
Comments