Subscribe Now
Trending News

GL Ekta Club समाज सेवा की ओर अग्रसर
Sector 78 Noida

GL Ekta Club समाज सेवा की ओर अग्रसर

समाज सेवा और परोपकार की भावना से ओतप्रोत हो कर गोल्डन लायनेस क्लब एकता के द्वारा जे.एस.एस. स्कूल बरोला नोयडा मे 6 स्लम एरिया dropped बच्चों का एडमीशन कराया गया। व उनकी फीस भरी गई। क्लब की मेंटोर सविता गुप्ता जी के द्वारा बच्चोें को नोट बुक, स्टेशनरी किट आदि बाँटे गये। साथ मे बिस्कुट भी सारे स्कूल के बच्चो को बाँटे गये।

डाक्टर्स डे पर 5 डाक्टरों के द्वारा वरिष्ठ जनों के लिये वार्ता करवाई गई व इलाज भी करवाया गया। डाक्टारों को पौधे देकर सम्मानित किया गया।

शम्भू दयाल स्कूल में एकता क्लब के द्वारा मेगा चिकित्सा शिविर लगवाया गया। स्कूल के बच्चे, उनके माता-पिता तथा स्कूल के स्टाफ का चेकअप यर्थाथ अस्पताल के डाक्टरों द्वारा करवाया गया। एवं डाक्टरों को पौधे देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल परिसर में 50 पेड़ जिनमें 15 करी पत्ता, 5 हर सिंगार और 25 नीम के पेड़ लगवाए जिससे बच्चों को स्वच्छ वायु एवं सुन्दर वातावरण मिले।

Healthy food के अन्तर्गत दूध व बिस्किट स्लम एरिया के लोगो को दिया गया। मेडिकल हेल्थ में स्कूल का ड्राइवर जिसका एक्सीडेंट हो गया था उसके इलाज के लिये 5500 रू दिये गये। जरूरत के अनुसार सामान मेकअप का सामान, बिछुए, पर्स, चादर, ज्वेलरी साड़ियाँ स्वेटर, बर्तन आदि दिये और 5100 रू कैश दिये गए। गूंज संस्था में दिव्यांग बच्चों की फीस के लिये 2100 रू की सहायता की गई।

इस प्रकार गोल्डन लायनेस क्लब एकता हमेशा समाज के सभी underprivilege लोगों के उत्थान के लिए कार्य करता रहेगा।

धन्यवाद

Home
Neighbourhood
Comments