Subscribe Now
Trending News

Four Chain Snatching Incidents Reported in the Sector Within a Month
Sector 26 Noida

Four Chain Snatching Incidents Reported in the Sector Within a Month

“Zero Tolerance on Such Security Matters”, Says RWCS Prez Govind Sharma

We had reported in March issue that chain of a lady of B Block was snatched at around 7. 28 pm.
Most of the ladies are vary about reporting gold or naments snatching incidents because they feel losing such ornaments is bad evil and should not be shared.

In the past one month four chain snatching incidents came to light. Following two were reported:

On 7 April at 8.10 the gold chain with diamond pendant was snatched in the lane opposite to Mother Dairy from the neck of SP Chawla’s wife by snatchers riding on a motorbike. An FIR was lodged but nothing has happened so far. Chawla said that Mobile/Chain snatching has become a regular feature in our sector. He requested all residents, especially ladies, not to wear gold ornaments as it is not safe here.

In another incident a few days later ‘Chain snatching of Geeta Gupta was reported in C-block on 24 April at 7.45 pm. Her husband said, कल 24 मई शाम को मैं एवं मेरी पत्नी गीता सैर कर रहे थे, तकरीबन पौने आठ बजे (सी-139) के सामने मोटर साईकल पर सवार दो लोगों ने गीता के गले में डली सोने की चेन को छीन कर 3 नंबर गेट की तरफ से भाग गए। पुलिस सूचना पाते ही आ गयी थी एवं आगे की कार्यवाही चल रही है।

मेरा आप सभी को सूचित करने का मकसद केवल आपको सतर्क करना था, कृपया सोने की चेन या किसी अन्य मूल्यवान वस्तु का पहनकर घर से बाहर निकलने से बचें और दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहें। धन्यवाद रवि गुप्ता (सी-197)। जिमत जीम After the incident of chain snatching happened RWCS reported:
सुरक्षा की ओर एक और सार्थक प्रयासः हाल ही मे सेक्टर 26 में चैन स्नैचिंग की घटनायों के बाद से श्री गोविंद शर्मा निरंतर पुलिस पर दबाव बनाए हुए हैं।

इस दिशा मे गोविंद शर्मा जी के प्रयास से डी सी पी श्री वर्मा, ऐस एच ओ श्री मनोज, एरिया इंस्पेक्टर श्री अमित कुमार अपने पूरे पुलिस बल के साथ ई ब्लाॅक के और सी ब्लाॅक के राउन्ड पर पहुंचे।

RW&CS की टीम भी साथ चली और श्री संजीव दुग्गल ने सभी चैन स्नैचिंग ग्रस्त सभी पाॅइंट दिखाए। सी ब्लाॅक में जिन सम्मानित की चैन छीन कर ले गए थे, उनसे भी पुलिस मिली और जानकारी हासिल की।

सभी सेक्टर वासियों को अवगत करवा रहे हैं कि अध्यक्ष महोदय सिक्युरिटी के मामले मे जीरो सहनशीलता रखते हैं और सेक्टर को सुरक्षित देखना चाहते हैं और इसमें सभी निवासियों का सहयोग चाहते हैं।

Home
Neighbourhood
Comments