Subscribe Now
Trending News

AGV-2  – माता की चतुर्थ भव्य चौकी एवं विशाल भंडारा
Sector 78 Noida

AGV-2  – माता की चतुर्थ भव्य चौकी एवं विशाल भंडारा

By Shekhar Deshmukh (98686 24370)

शारदीय नवरात्र का भारतीय पर्वों में एक विशेष महत्व है ।

महाशक्ति के संपूर्ण स्वरूप मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की  नौ दिवस  तक  व्रत, तप, साधना  एवं  अनुष्ठान   के माध्यम से  सभी उपासना करते है तथा मां दुर्गा के चरणों में अपनी समस्त श्रद्धा समर्पित कर  भक्तिमय ऊर्जा  से  एक  पवित्र शक्ति अर्जित करते है ।

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू – 2 के मंदिर में भी नौ दिवस तक नियमित रूप से सोसायटी की श्रद्धालु महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का अनूठा आयोजन किया।

दुर्गा नवमी को  शारदीय नवरात्र का  उद्यापन एवं नौ दिनों के व्रत , पाठ , साधना का  संपूर्णाहुति के साथ माता दुर्गा को समर्पण किया गया।

इस अवसर पर हवन , पूजन , भक्ति , भजन  का एक विशिष्ट वातावरण स्वत ही निर्मित हो जाता है ।

दिनांक 04-10-2022 दुर्गा नवमी के महापावन दिवस पर अंतरिक्ष गोल्फ  व्यू -2 के मंदिर परिसर में  माता की चतुर्थ  चौकी का भव्य आयोजन किया गया।   मां दुर्गा भवानी की आकर्षक  लुभावनी झांकी सजाई गई और उसे पुष्प श्रृंगार से बड़े ही मनोहारी रूप में सज्जित किया गया ।

माता की चौकी का शुभारंभ  सांय  6:30 बजे वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों तथा आदरणीय महिला शक्ति द्वारा मंत्रोच्चार के साथ   पूजा अर्चना के साथ किया गया । सभी विधियों के साथ माता जी की शक्ति एवं आशीर्वाद प्रतीक पवित्र ज्योति प्रज्जवलित की गई । यह पवित्र  ज्योति चौकी के आरंभ से लेकर चौकी के विसर्जन तक सभी निवासियों के दर्शन हेतु अखंड प्रकाश बिखेर रही थी ।

इस अवसर पर  माता की चौकी  के अंतर्गत मधुर भजनों के स्वरों एवं विभिन्न देव रूपों में सजे हुए अनेक कलाकारों ने अपनी मनमोहक झांकियों से सभी निवासियों को अभिभूत कर  दिया।  इनमे मुख्यतः श्री महादेव ,  महाबली हनुमान , श्री राधा कृष्ण,  भगवान विष्णु , मां चामुण्डा  आदि आकर्षक  झांकियों ने उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया ।

यह प्रस्तुतियां सभी को आनंदित , उल्लासित कर रही थी ।

भजन भक्ति गीतों के लिए आमंत्रित प्रसिद्ध गायक कलाकारों की प्रभावी पेशकश  के अतिरिक्त महिला श्रद्धालुओं द्वारा समर्पित  भक्ति नृत्य ने वातावरण में उत्साह और चेतना संचारित कर दी।

 पावन ज्योति के दर्शन के साथ साथ फल प्रसाद के वितरण की भी व्यवथा रखी गई थी।  यह आयोजन रात्रि लगभग 11:00 बजे तक जारी रहा ।

इसी अवसर पर मां दुर्गा के महाप्रसाद के रूप में परिसर के  क्लब हाउस में विशाल भंडारा आयोजित किया गया। माता रानी को भोग अर्पित करने के पश्चात रात्रि 9:00 बजे से महाप्रसाद भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमे सभी श्रद्धालु निवासियों ने आत्मतृप्ति तक महाप्रसाद ग्रहण किया ।

माता का विशाल भंडारा रात्रि 12:00 बजे तक खुला रहा तथा इसमें 3300 से भी अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

माता रानी की चौकी का चतुर्थ वृहद आयोजन सभी निवासियों  के सहयोग से बहुत ही सफलतापूर्वक  उर्जादायक माहोल में संपन्न हुआ ।

नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए  निशुल्क मिकी माउस, बंजी जंप तथा पॉपकॉर्न की व्यवस्था भी रखी गई थी ।

कार्यक्रम के आयोजन एवं व्यवस्था में श्री शिवमोहन भारद्वाज, श्रीराम जी गुप्ता, श्री सचिन शर्मा , श्री नीरज वार्ष्णेय, श्री सुशील बंसल,श्री पंकज ग्रोवर,  श्री आर एन चौरसिया, श्री अभिषेक यादव, श्री विश्वास तिवारी, श्री विक्की गुप्ता, श्री संचित रेल्लन, श्री शेखर देशमुख, श्री लीलेश शर्मा, श्री दिलीप झा, श्री नितिन मित्तल, श्री अभिषेक सिंह, श्री रोशन सूरी, श्री प्रशांत  व्यास, श्री शशांक शेकटकर, श्री पीयूष सिंह , श्री राहुल राणा, श्री अमन  तिवारी, श्री अरुण वशिष्ठ ,  श्री चेतन पालटा,  श्री अंकुर श्रीवास्तव, श्री मनीष सहदेव, श्री राहुल नायल, श्री तेजस ढोबले, श्री मनोज सेन के अतिरिक्त अन्य सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा ।

Home
Neighbourhood
Comments