Subscribe Now
Trending News

हमारा अपना 76वां गणतंत्र दिवस
Sector 50 A-E

हमारा अपना 76वां गणतंत्र दिवस

जनवरी का महीना एक विशेष अवसर के लिए भी जाना जाता है, ये है इस महीने की 26 तारीखय यानी इस दिन मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस। और इस वर्ष हमने संविधान मिलने के 75 साल बाद मनाया ये जश्न। 26 जनवरी 1950 को देश के लिए संविधान मिला, और तब से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। गणराज्य में देशभर के लोगों के लिए संविधान का प्रावधान होता है, इसमें देश के हर नागरिक को स्वतंत्राता, समानता तथा न्याय का अधिकार है।

यह दिवस हमें देश के प्रति जागरूक नजरिया प्रदान करता है, यह देश के प्रति कर्तव्यो को निर्वाह करने की याद दिलाता है। इस दिन कर्तव्य पथ, नई दिल्ली, पर तो सांस्कृतिक आयोजन होता ही हैं, जिसमें सभी देशवासी हिस्सा लेते, तथा ध्वजारोहण किया जाता है। देश की सैन्य ताकत, बल प्रदर्शन किया जाता है। देश के सभी राज्यों में लगभग इसी तरह का कार्यक्रम होता है ।

हमारे सैक्टर 50 में भी गणतंत्र दिवस समारोह सादगी व सौहार्द पूर्ण संपन्न किया गया। आर. डब्लु. ए. के प्रेजिडेंट, मूलचंद गुप्ता, ने ध्वजारोहण किया तथा अपने भाषण में गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के बाद चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया गया था।

सभी निवासियों ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई। और इस तरह यह दिन हमें एकता, प्रेम, तथा देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना का संदेश देता रहा। हमें उन वीरों के बलिदान से सीखने के बाद, अपने देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान करने की प्रेरणा देता है। तथा गणतंत्र दिवस समारोह एक रिमाइंडर का काम करता है कि देश के निर्माण में हर देशवासी को भागीदारी निभानी है और हमें अपने देश की अखंडता, एकता व संप्रभुता, स्वतंत्राता को हर हाल में कायम रखना है। और इस तरह सैक्टर 50 का गणतंत्रता दिवस एक देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा।

Home
Neighbourhood
Comments