Subscribe Now
Trending News

Diwali @Golf City
Sector 75 Noida

Diwali @Golf City

by Sunita Kumar (B1-403 Golf City 8)

दीवाली भारत का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा त्योहार है। यह त्योहार भगवान राम की चैदाह वर्ष के वनवास के बाद आयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है। यह पर्व अपने साथ खुशी, उत्साह और ढेर सारा उमंग लेकर आता है। कार्तिक माह के अमावस्या को दीवाली का पर्व अनेक दीपो के प्रकाश के साथ मनाया जाता है। इस साल गोवर्धन पूजा दिवाली एक दिन के बाद सुर्यग्रहण का कारण मनाया गया है। हमारे सोसाइटी बहुत धूमधाम से पंडित जी के द्वारा पूजा और अन्नकूट, पूजा भी साथ- साथ मनाया जाता है। इस दिन 56 से भी अधिक प्रकार के भोजन बनाए जाते है। सोसाइटी के कुछ लोग घर से भोग बना कर लाए। अन्नकूट, पूजा होने के बाद प्रसाद के रूप मे कढ़ी चावल, पूरी सब्जी, मिठाई इत्यादि बांटा गया।

Home
Neighbourhood
Comments