Subscribe Now
Trending News

Uncategorized

बेहतरीन प्रयास

ई-63 के निवासी, सेवा निवृत आयकर आयुक्त आर के शर्मा जी ने ब्लाॅक को और स्वच्छ बनाये रखने के लिये एक शानदार पहल की ही और वो है। पालतू जानवर का आपशिष्ट जो सुबह घूमने दौरान कई जगह उनसे कराया जाता है और उसको साफ करने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे अच्छे स्वच्छ सेक्टर मे एक दाग की तरह उभर कर आता है और मन को खराब करता है।

शर्मा जी ब्लाॅक के सभी पालतू जानवर रखने वाले निवासियों की सूची बना कर सम्पर्क साधा और उनको सहमत किया की इसलिए आपशिष्ट को हटाने के लिये एक अलग से सफाई कर्मी रखने के और वो केवल यही काम करेगा। जिसका खर्चा हम सब मिलकर उठाएंग। मात्रा एक बहुत ही नग्णय मासिक आर्थिक सहयोग से कार्य प्रारम्भ हुआ हुआ और धीमे धीमे कई विपरीत आलोचनाओं के बावजूद शर्मा जी लगे रहे और आज ब्लाॅक बहुत ही बेहतरीन और ज्यादा स्वच्छ दिख रहा है। साधुवाद कमिश्नर साहिब

Home
Neighbourhood
Comments