Subscribe Now
Trending News

नम्बर 1 की दौड़ में सनसिटी
Sun City

नम्बर 1 की दौड़ में सनसिटी

कोई भी आवासीय क्षेत्रा (residential area) ‘परफैक्ट नहीं होता उसे परफैक्ट बनाना पड़ता है।’ और उसे परफैक्ट बनाते हैं वहां पर रहने वाले लोग या उनके द्वारा चुने हुए लोग। ऐसे ही कुछ चयनित लोगों का एक समूह है जिसे हम SRWA टीम के रूप में जानते हैं जो हमारी प्यारी सनसिटी को एक उत्तम आवासीय क्षेत्रा बनाने में कार्यरत है।

SRWA ने 15 लाख लीटर के भूमिगत पानी के भंडारण हेतु अनुमानित व्यय का ब्यौरा म्युनिसिपल काॅरपोरेशन आफ गुरुग्राम को भेजा है जिसकी आवश्यकता सनसिटी में बहुत समय से महसूस की जा रही है और वो इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने हेतु प्रयत्नरत है।

SRWA द्वारा सड़कों के पुनः निर्माण हेतु अनुमानित व्यय का ब्यौरा भी MCG को भेजा जा चुका है और उस कार्य को भी शीघ्र कराने के लिए भी प्रयासों में तेजी लाई गई है।

SRWA द्वारा सनसिटी का सही तरीके से प्रकाशमान रखने हेतू कुछ नए Street light poles की भी जिनकी काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही है और वर्तमान भूमिगत केबल्स जो कि लगभग 20 वर्ष पुरानी हो चुकी हैं, उनके नवीनीकरण के लिए भी प्रस्ताव MCG को अनुमानित व्यय के साथ भेजा जा चुका है।

SRWA द्वारा सनसिटी को हरा भरा रखने वाले उन वृक्षों के लिए जो अति विस्तार के कारण स्ट्रीट लाइट के प्रकाश को बाधित कर रहे हैं, उनको काटने छांटने के लिए अनुमति मांगते हुए संबंधित विभाग को आवेदन किया है।

SRWA द्वारा STP से शुद्ध किए गए पानी का प्रयोग हमारे क्षेत्रा में कुछ पार्कों में वर्तमान में किया जा रहा है और उस जल का प्रयोग अन्य उद्यानों में उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रगति पर है परन्तु दुर्भाग्यवश चुनाव, श्रमिकों की समस्या एवम् प्रदूषण के कारण लागू की गई पाबंदियों के कारण कार्य में व्यवधान आ गया है। उम्मीद है कि यह कार्य शीघ्र ही पूर्ण होगा ।

SRWA द्वारा जल भराव की समस्या जो B ब्लाॅक के कुछ घरों में अभी भी है और उसका अभी तक पूर्ण रूप से समाधान नहीं हो पाया है उसके बारे में Suncity project के महा प्रबंधक का भ्रमण कराया उन्होने उस दौरान कुछ समाधान सुझाए। SRWA ने अब इस समस्या को MCG से उनकी अनुमती और समस्या को शीघ्र अति शीघ्र दूर कराने के लिए मामला उठाया है।

SRWA ने नागरिकों और क्षेत्रा की सुरक्षा को संज्ञान में लेते हुए अभी तक 650 से अधिक घरेलू सहायता दे रहे कर्मियों की पुलिस द्वारा जांच को पूरा करवा लिया गया है और उन्हें नया नीले रंग का पहचान पत्र जारी किया है। शेष घरेलू सहायक कर्मियों को पहचान पत्रा जारी करने का कार्य जारी है। अब उनसे सेवा ले रहे हर निवासी का कर्तव्य है कि जांच लें यदि आप के घर काम कर रहे कर्मी के पास पुराना कार्ड है तो उसे नया ‘नीले रंग का कार्ड’ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें।
आइए अपनी सनसिटी को गुरुग्राम का नम्बर 1 आवासीय क्षेत्रा बनाने के लिए हम भी कुछ योगदान दें, क्यूंकि हम सब मिल कर कर सकते हैं। Together We Can

Home
Neighbourhood
Comments