Subscribe Now
Trending News

SRWA – Initiative
Sun City

SRWA – Initiative

पहले सुनो फिर चुनो (Know your Candidate)

एक बार फिर हमारे क्षेत्रा में चुनाव का पर्व आ गया है अंतर केवल इतना है पहले राष्ट्रीय पर्व था अब क्षेत्राीय पर्व है। हम सब इस पर्व में बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं अचानक… राष्टीय अथवा क्षेत्राीय चुनाव में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों के लिए हम आदरणीय और सम्माननीय हो जाते हैं क्यूंकि उन्हें हमारा बहुमूल्य मत चाहिए होता है। इस कारण से हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करें, परन्तु चुनाव किसका करें यह एक बेहद मुश्किल प्रश्न होता है। राष्ट्रीय और क्षेत्राीय चुनावों में चुनावी मुद्दे भी अलग अलग होते हैं…

हमें क्षेत्राीय चुनावों में अपना प्रतिनिधि चुनने में अधिक कठिनाई होती है क्योंकि हम उम्मीदवारों के बारे में कि… वो कैसा है, किस सोच का है, क्या वो हमारी क्षेत्राीय समस्याओं से अवगत है भी कि नहीं, चुने जाने के बाद कुछ करेगा भी या नहीं? नहीं जानते

5 अक्तूबर को होने वाले चुनावों में suncitizens सही चुनाव कर पाएं इसलिए हमारी अपनी SRWA ने एक बहुत ही सुंदर आयोजन सनसिटी के पार्क संख्या 1 में किया। उन्होंने हमारे क्षेत्रा से चुनाव लड़ रहे सभी महत्वपूर्ण उम्मीदवारों को अलग अलग आमंत्रित किया ताकि क्षेत्रा की जनता अपने उम्मीद्वारों को जान सके, पहचान सके, सुन सकें और मतदान के दिन चुन सकें।

SRWA के पदाधिकारी भी उस दिन वहां उपस्थित थे, श्री प्रशांत भाई ने मंच संचालन किया और क्यूंकि वो क्षेत्रा की समस्याओं को जानते हैं इसलिए उन्होंने हर उम्मीदवार से क्षेत्रा से जुड़ी समस्याओं के बारे में एक जैसे प्रश्न पूछे ताकि उपस्थित जन समूह उम्मीदवारों के उत्तरों से उनके व्यक्तित्व को जान पाए।

उन प्रश्नों के अतरिक्त भी सनसिटी के निवासियों ने अपने अपने प्रश्नों का उत्तर जानने की कोशिश की।
यह एक बहुत ही अच्छी परंपरा क्षेत्रा में प्रारंभ हुई है जो की हमारी SRWA के निष्पक्ष होने का प्रमाण देती है। मैं तो यह मानता हूं कि और कुछ नहीं तो हमें अपने क्षेत्रा में रह रहे अन्य निवासियों से मिलने का अवसर मिलता है वो भी चाय काॅफी बिस्किट समोसों, पकोड़ों के साथ।

SRWA का यह प्रयास बहुत सराहनीय रहा जिसके लिए उनके सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।

Home
Neighbourhood
Comments