Subscribe Now
Trending News

हर हर महादेव – सनशाइन में शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक
Sector 78 Noida

हर हर महादेव – सनशाइन में शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक

सनशाइन हीलियोस में सावन शिवरात्रि सनशाइन निवासियों ने 2 अगस्त 2024 को मनाई। यह सावन मास की शिवरात्रि शिव से पार्वती के मिलन का प्रतीक है।

सावन महीने में सृष्टि की रक्षा के लिए भगवान शंकर ने समुद्र मंथन से निकले विष को ग्रहण कर लिया था। फिर इस विष के प्रभाव को कम करने के लिए सभी देवी-देवताओं ने शिव जी का जल से अभिषेक किया।

सनशाइन का सत्संग परिवार न मिलकर रुद्राभिषेक का आयोजन किया जो पंडितजी ने आ कर मंत्रा उच्चारण से मानो सब के मनन में ऊर्जा का प्रवाह दोड़ गया।

पण्डितजी ने आगे सुनाया रूद्राभिषेक का अर्थ भगवान रुद्र का अभिषेक करना। रुद्राभिषेक में शिवलिंग को पवित्रा स्नान कराकर उसकी पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में रुद्र ही सृष्टि का कार्य संभालते हैं, इसलिए इस समय रुद्राभिषेक करना अत्यंत फलदायी होता है। रुद्राष्टाध्यायी के अनुसार शिव ही रूद्र हैं और रुद्र ही शिव है।

हमारे यहाँ दो विवाहित जोड़ो ने रुद्राभिषेक किया साथ में संगत भी थी। भजन पूजन और अर्चना के साथ प्रसाद वितरण भी किया और बहुत सुंदर छवि लिए सब अपने घर को प्रस्थान किया।

Home
Neighbourhood
Comments