Subscribe Now
Trending News

इम्पीरियल लेडीज क्लब का गरबा और नौरात्रा आयोजन
Sector 128 Noida

इम्पीरियल लेडीज क्लब का गरबा और नौरात्रा आयोजन

by Manisha Jalan (Imperial Tower 1)

नौरात्रा का त्यौहार माँ अम्बे के सम्मान में मनाया जाता है! ऐसी मान्यता है की गरबा नृत्य माँ दुर्गा को बहुत ही प्रिय है, इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए गरबे का आयोजन किया जाता है इसे सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है।
1 अक्टूबर, शनिवार 2022 को इम्पीरियल लेडीज क्लब की तरफ से भी गरबे का आयोजन धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन सुमति जी ने अपने आकर्षक अंदाज में किया। कार्य्रकम का शुभारंभ मनीषा जालान ने अपने भावपूर्ण नृत्य के द्वारा गणेश वंदना के साथ किया। पूर्णिमा ने शास्त्राीय संगीत के द्वारा गणेश जी की स्तुति की, शास्त्रों में नृत्य को साधना का एक मार्ग बताया गया है इसलिए नवरात्रा के शुरू होते ही देशभर में गरबा और इंडिया रास का रंग चारो और बिखरने लगता है खूबसूरत पारम्परिक पोशाक और डांडियों की खनक के साथ इम्पीरियल लेडीज क्लब की सखियों ने मिलकर इस माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया! इसे मनमोहक बनाने में हम सबकी लाड़ली खुशी की कोरियोग्राफी का विशेष योगदान रहा!
उमंग और उत्साह से भरे बच्चों ने भी डांडिया कार्यक्रम में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। तत्पश्चात देवयानी, सना, सुजाता और वंदना ने अपने अनूठे अंदाज से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। तंबोला खेल में बच्चों से लेकर बड़ों ने उत्साह के साथ भाग लिया! विभिन्न स्वादिष्ट चाट और व्यंजनों के स्टाॅल सबको अपनी और आकर्षित कर रहे थे नौरात्रा में उपवास करने वालो के लिए ज्योत्स्ना जी ने अलग स्टाॅल लगाया। जहाँ सात्विक फलाहारी भोजन की व्यवस्था की गई थी सबने मिलकर इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया! हमारे लेडीज क्लब के सभी आयोजकों को बहुत बहुत धन्यवाद की उन्होंने इतने सुचारू तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाया। आप सभी को नवरात्रा के पावन पर्व की बहुत बहुत बधाई।

Home
Neighbourhood
Comments