Subscribe Now
Trending News

मेरी मां का मेला आया, जयकारा गूंजे गली गली जयकारा शेरावाली की बोल सांचे दरबार की जय
Sector 39 Noida

मेरी मां का मेला आया, जयकारा गूंजे गली गली जयकारा शेरावाली की बोल सांचे दरबार की जय

द्वारा नीरजा सिंघल (9818341822)

शारदीय नवरात्रि का अवसर मंदिरों में माता के जयकारे, भजन कीर्तन पाठ आदि के माध्यम से मां भगवती की उपासना हो रही है।
कुछ ऐसा ही दृश्य एवीआई क्लब में दृष्टिगोचर हो रहा था। इस माह की मीटिंग 30 सितंबर को हुयी। सभी सखियों का स्वागत टीका लगाकर व चुनरी पहनाकर किया।
सचमुच नवरात्रि के नौ दिनों में जनजीवन में एक विर्शष उर्जा उत्साह उमंग दिखाई देती है। माता रानी के जयकारे के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। दीपा वोहरा, सतिंदर सेठी, लता गुप्ता व रचना गुप्ता ने मां की महिमा वर्णन किया। माता रानी सबकी झोलियां खुशियों से भरदे यही मगंलकामना की। इसके बाद एक से बढ़कर एक भजन सखियों ने गाय। त्रिशला गोयल, रचना गुप्ता, सुषमा प्रसाद, किरन शुक्ला अंजना विज ने माता रानी के बहुत सुंदर भजन गाये। हम सबको पर्यावरण के प्रति सजग होने की आवश्यकता है सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े के थैले उपयोग में लाये जाये इस बात पर जोर दिया।
सबसे कहा कि वे अपने हिस्से की जिम्मेदारी को निभाये तो समाज देश अपने आप सुंदर व साफ हो जायेगा। उसके बाद बारी थी डांडिया और गरबा डांस की। नगमा वधावन, रेनू वर्मा, तानी ठाकुरता व सुगंधा गुप्ता पूरी तैयारी के साथ आयी थी और बहुत संुदर डांडिया डांस किया। अंजू मल्होत्रा के साथ सुनयना भूटानी, पूनम गुप्ता, अंजना विज ने भी सुंदर प्रस्तुति दी।
बाकी सखियां भी अपनी कुर्सी छोड़कर थिरकने के लिये आ गयाी और तालियों की ताल पर खूब नृत्य किया।
श्रीमती अहलूवालिया की अनुपस्थिति में शारदा पुरी ने सबको तंबोला खिलाया। तंबोला खेलने का आकर्षण हरबार सखियों में दिखाई देता है।
अन्य व्यंजनों के साथ छोले भूटरे व फिरनी (एक प्रकार की खीर) को सबने बहुत पसंद किया।
कुछ सखियों के नवरात्रि व्रत चल रहे थे सो उनके लिये कुछ फल व मेवे की व्यवस्थ रखी थी।
इस बार अच्छी संख्या में सखियां आयीं और साड़ी लहंगे आदि में सुंदर लग रही थी अगली मीटिंग 21 अक्टूबर शुक्रवार ओयासिस एवीआई क्लब, समय सुबह 11ः30 बजे।

Home
Neighbourhood
Comments