लेडिज फोरम की दिसंबर माह की मीटिंग AVI CLub में 29 दिसंबर को संपन्न हुयी। इस बार काफी अच्छी संख्या में सखियों ने शिरकत की। थीम थी रेड कलर में अपनी पसंद का कोई भी स्मार्ट आऊटफिट। अधिकतर सभी ने किसी न किसी रूप में अपने परिधान में लालरंग शामिल किया। अंजू मल्होत्रा ने जब सबको देखा तो अनायास ही उनके मुँह से निकला।
‘‘लाली मेेरे लाल जित देखूँ जित लाल
लाली देखन मैं गयी मैं भी हो गयी लाल’’
वैसे तो कबीरदास के इस दोहे का अर्थ है कि यह सारी भक्ति यह सारा संसार, यह सारा ज्ञान मेरे ईश्वर का ही है मेरे लाल का ही है जिसकी में पूजा करता हूँ और जिधर भी देखता हूँ उधर मेरे लाल ही लाल नजर आते हैं। सचमुच जिसके अंदर यह ईश्वरीय भक्ति व्याप्त हो जाती है उसे सूक्ष्म कण मे भी ईश्वर दिखाई देते है।
श्रीमती माॅरीन ने अपनी अनुपस्थिति मे हम सबको लिये क्रिसमस के उपलक्ष्य मे केक भेजा। केक और पाॅपकाॅर्न का आनंद लेते हुए हुये मीटिंग शुरू हुयी। साथ ही गरम स्नेक्स का सर्दियों मे आनंद बढ़कर आता है।
हमारी नगमा की अस्वस्थता के कारण रेणु वर्मा और सिमरजीत ने कैमरा संभाला।
निशा जी और दीपा जी द्वारा चुने हुये गानों पर सखियाँ खूब मस्ती मे थिरकती रही।
फोरम की ओर Welcome – 2024 तंबोला खिलाया गया। Welcome शब्द के सात अक्षरों पर अपने मनपसंद नंबर लिखने थे। पहले पाँच विजेताओं को ईनाम दिये गये।
श्रीमती शशि गुप्ता ने सांताक्लाज बनकर सबको सुखद सरप्राइज दिया। सबको टाॅफी भी बाँटी।
सभी सखियों को नव वर्ष के उपहार स्वरूप फ्रिज मेग्नेट दिये गये जिस पर उनका नाम अंकित था। इस अनुपम उपहार को पाकर सबके चेहरे खिल उठे। उपहार लेकर सबने नव वर्ष की शुभकामनायें भी दी। रंजना जैन ने नव वर्ष पर सुन्दर कविता सुनायी।
कुछ सखियों ने सब मिलकर अयोध्या श्री राम जन्म भूमि चलने की मंशा जाहिर की। और साथ ही जय श्री राम जय श्री राम के उद्घोष से सभागार गूँज उठा।
इस मीटींग मे सब सखियों ने भरपूर आनंद उठाया। स्वादिष्ट लंच ने सबकी रचना को तृप्त किया। फिर एक बार नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनायें देते हुये सखियों ने विदा ली। अगली मीटिंग की सूचना जल्द दी जायेगी। आपकी अपनी नीरजा
Popular Stories
Football Tournament @Princeton
More Than a Festival: The Art and Power of Durga Puja
Personality of the Month- ‘Dr Usha Mediratta’
Stray Cattle Menace In Front of Galleria
The Chronicles of Malibu Towne: A Mosquito’s Tale
“Senior Living Is Not An Old Age Home” say Mr & Mrs Bose
Recent Stories from Nearby
- Health Care Services Given To Princeton Residents November 8, 2024
- Festivities At Exclusive Floors November 8, 2024
- Pre-Halloween Celebration @Princeton November 8, 2024
- DLF-5 Ladies Pre Karva and Karva Chauth November 8, 2024
- An Appeal From Simbaa (Trinity Towers) November 8, 2024