पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘‘एलिट होम्स सोसायटी मे मंदिर का स्थापना दिवस मंदिर प्रांगण मे रविवार दिनांक 19-11-2023 को बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार दिनांक 18-11-2023 को सुबह 10ः30 बजे भगवान श्री गणेशजी, श्री राम सीताजी, हनुमानजी की पूजा के साथ प्रारंभ हुआ। पूजा श्री किरण करंजगांवकर और उनकी धर्मपत्नी सौ.कांचन करंजगांवकर ने पूरी विधिविधान के साथ मंदिर के पुजारी पंडित श्री अमरनाथ शास्त्रीजी के मार्गदर्शन मे की। उसके उपरांत अखंण्ड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ जो अगले दिन 19-11-2023 को सुबह 10ः30 बजे तक रहा. जिसमे श्री सुभाष सैन पंडित जी और उनकी पार्टी के साथ साथ सोसायटी के भक्तजनोंने भी भगवान श्री राम दरबार के सामने बैठकर रामायण का पाठ किया। उसमे सर्वश्री के.एम.शर्माजी, अनुज श्रीवास्तवजी, एच.एस.अग्रवालजी, बिमल कुमार जैनजी, ज्ञानेंद्रजी, राकेश त्रिपाठीजी, विशाल शर्माजी, श्रीमती प्रभा ग्रोवरजी, अमिता कौशिकजी, शकुंतला अग्रवालजी, लक्ष्मी दिक्षितजी, रानी शर्माजी, और सोसायटी के काफी भक्तों ने दिन रात बैठकर अखण्ड रामायण का पाठ पढा।
दूसरे दिन रविवार दिनांक 19-11-2023 को सुबह 10ः30 बजे हनुमान चालीसा और भजन के साथ अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम संपन्न हुआ। उसके पश्चात हवन पूजा श्री किरण करंजगांवकर और उनकी धर्मपत्नी सौ.कांचन करंजगांवकर, के.सी. शर्माजी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रानी शर्माजी, श्री के.एम.शर्माजी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजु शर्माजी, श्री अनुज श्रीवास्तवजी और उपस्थित सभी भक्तगणों के द्वारा की गई।
तदुपरांत मुख्य अतिथि एम.सी. सिंघलजी जो कि प्रतीक विस्टेरिया सोसायटी के मंदिर का प्रबंधन करते हैं, के द्वारा द्वीप प्रज्वलन किया गया. शिव नारायण ग्रोवरजी ने अपने सुमधुर भाषण मे श्री सिंघलजी का परिचय करवाया और उपस्थित सदस्यों के द्वारा श्री सिंघलजी को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया. उसके बाद अंजु शर्माजी ने उपस्थित सभी के सामने अपना मनोगत प्रस्तुत किया।
बाद मे महाआरती हुई। आरती के पश्चात भक्तगणों द्वारा लाया गया प्रसाद एवं मंदिर समिती का प्रसाद सोसायटी के सभी लोगो को वितरीत किया गया।
इन सभी कार्यक्रम मे परदे के पीछे रहकर कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल और संपन्न करने वाले हमारे मंदिर समिती के सर्वेसर्वा प्रमोद दिक्षितजी के कार्य को हम और सोसायटी के लोग कभी नही भूल सकते। धन्यवाद के वे सर्वप्रथम पात्रा है. उनका, रानी शर्माजी, प्रभा ग्रोवरजी, अमिता कौशिकजी, शकुंतला अग्रवालजी, लक्ष्मी दिक्षितजी तथा अनुज श्रीवास्तवजी का सहयोग मंदिर मे होने वाले सभी कार्यक्रमों मे हमेशा रहता है। अनुज श्रीवास्तवजी के ही मार्गदर्शन मे यह कार्यक्रम हुआ। मंदिर मे आकर अखण्ड रामायण पाठ करने वाले सभी भक्तों का हम आदर और सम्मान करते है आज उन्ही के कारण ही ये अखण्ड रामायण और हवन पूजा के साथ ‘‘मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस’’ सफल संपन्न हुआ। अतः वे सभी
धन्यवाद के पात्रा है।
विशेष धन्यवाद हमारे सोसायटी के ए.ओ.ए. टीम के सदस्यों को जाता है जिनका सहयोग प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप मे मंदिर के कार्यक्रम मे हमेशा ही रहता है।
Popular Stories
Football Tournament @Princeton
More Than a Festival: The Art and Power of Durga Puja
Personality of the Month- ‘Dr Usha Mediratta’
Stray Cattle Menace In Front of Galleria
The Chronicles of Malibu Towne: A Mosquito’s Tale
“Senior Living Is Not An Old Age Home” say Mr & Mrs Bose
Recent Stories from Nearby
- Radha Krishan Mandir Updates November 19, 2024
- My Game Stall in JCO Diwali Mela November 19, 2024
- Karvachauth Celebration in C Block Club November 19, 2024
- Experience of Senior Citizen Chander Prakash Sahdev November 19, 2024
- A Quiet Library November 19, 2024