Subscribe Now
Trending News

उत्कर्षिनी महोत्सव ‘‘हरियाली तीज’’
Sector 61 Noida

उत्कर्षिनी महोत्सव ‘‘हरियाली तीज’’

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्लब उत्कर्षिनी ने अपनी 15 साल की परंपरा को कायम रखते हुए ‘हरियाली तीज’ के आयोजन को बहुत ही भव्य तरीके से, नोएडा के प्रसिद्ध बैंक्वैट में मनाया, जो बहुत ही अद्भुत और अविस्मरणीय है, और अपने आप में एक मिसाल है।

सर्वप्रथम क्लब की फाउंडर मेंबर ऊषा टक्कर जी और रचना जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्व विदित है, सावन का महीना आते ही महिलाओं का मन मयूर झूम उठता है, वह सखियों संग झूला झूलती हैं, हाथों में मेहंदी रचाती हैं और सोलह श्रृंगार करके ‘हरियाली तीज’ मनाती हैं।

वैसे तो हरियाली तीज को पूरे भारतवर्ष में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है, परंतु उत्कर्षिनी की कुछ प्रतिभावान सदस्यों ने इस बार कुछ विशेष राज्यों की झलक दिखलाते हुए अत्यंत लुभावने नृत्य पेश किये जैसे गुजरात, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कुमाऊं और हरियाणा इत्यादि। इसके अतिरिक्त रचना और रोली के शिव वंदना नृत्य, लाली सिंह का नृत्य और अंत में नीना मेहरा के नृत्य अत्यंत मनोहारी मनोरंजक और लुभावने थे जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गये।

इसके साथ ही पारंपरिक लोकगीतों की भी एक पूरी श्रृंखला थी, जिसमें क्षेत्राीय लोकगीतों की खुशबू भरी हुई थी और जिसे हमारी सखियों ने ऐसी मधुर वाणी में पेश किये कि उसकी मधुरता महसूस करके केवल आनंदित हुआ जा सकता है, शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

बीच में ऊषा टक्कर का तीज संदेश और कविता तथा कमलेश कांत के विचार हमारे वरिष्ठ मेंबर की निपुणता को दर्शाती है।

इस पूरे कार्यक्रम का संचालन शिल्पी उपमन्यु ने अपने सुंदर शब्दों और मधुर गीतों के द्वारा किया, जो बहुत ही संतुलित और लय से ओतप्रोत था। आगे तंबोला गेम जो नीलू, नीता और प्रतिभा ने एक कहानी के जरिए खिलाया और सारे पुरस्कारों के नाम सोलह श्रृंगार पर रखा था, जो रोमांच से भरा हुआ था। फिर बारी आई तीज काॅन्टेस्ट की यहां भी सबसे ज््यादा सोलह श्रृंगार करके विजेता बनी हमारी प्रतिभावान, खूबसूरत लाली सिंह, उन्होंने सुंदर-सुंदर पुरस्कार प्राप्त किये। और अंत में चुने हुए गानों पर सामूहिक रूप से नृत्य करते हुए सखियों ने ऐसा धमाल मचाया कि इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इन सब प्रोग्राम के बीच-बीच में शानदार स्नेक्स, पेयपदार्थ, जूस, चाट-पकौड़ी और विभिन्न तरह के स्वादिष्ट भोजन का सब लोगों ने लुत्फ उठाया। और अंत में हमारी संस्था की प्रेसिडेंट रचना सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही हमारे बहु प्रतीक्षित इस सुंदर और सफल कार्यक्रम का समापन हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments