Subscribe Now
Trending News

सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी प्लाटॅ-8 के अवैध मार्केट को नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर से किया ध्वस्त,एओए ने प्राधिकरण की कार्रवाई की प्रशंसा की।
Sector 75 Noida

सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी प्लाटॅ-8 के अवैध मार्केट को नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर से किया ध्वस्त,एओए ने प्राधिकरण की कार्रवाई की प्रशंसा की।

आज नोएडा प्राधिकरण की नियोजनए ग्रुप हाउसिंग एवं वर्क सर्किल की संयुक्त टीम ने सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी
प्लाटॅ-8 के अवैध मार्केट को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। नियोजन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक के नेतृत्व में आज नोएडा प्राधिकरण की बड़ी टीम बुलडोजर और डंपर लेकर गोल्फ सिटी प्लाटॅ-8 मार्केट पहुंची। प्राधिकरण टीम के साथ बड़ी संख्या में नोएडा पुलिस के जवान भी पहुंचे।

प्राधिकरण दस्ता आते ही अवैध मार्केट को हटाने और अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू कर दी। टीम ने बुलडोजर से अवैध कियोस्क को तोड़ना शुरू कर दिया तथा डंपर में अवैध मार्केट का सामान भरना शुरू कर दिया।

शुरू में अतिक्रमणकारियों और अवैध दुकानों के संचालकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। परंतु नोएडा पुलिस द्वारा हलके बल प्रयोग करने पर अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हो गए और प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

नोएडा प्राधिकरण की टीम को गोल्फ सिटी प्लाटॅ-8 के अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पूरा समर्थन किया। अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन के संरक्षक मुन्ना कुमार शर्मा ने प्लाट-8 मार्केट एवं सोसाइटी में अवैध मार्केट और अवैध कियोस्क को हटाने और ध्वस्त करने की कार्यवाही की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि नोएडा प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण को तोड़कर सेक्टर निवासियों को राहत देने का काम किया है। अब सोसाइटी के निवासी बिना कोई डा भय के मार्केटिंग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब सोसाइटी के मार्केट में खरीददार सुरक्षित तरीके से मार्केटिंग कर सकेंगे।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मलिकेश्वर झाए संतोष कुमार, अनमोल सिंह, प्रभात राय, असित सिन्हा, अनुराग श्रीवास्तव, वी एन अग्रवाल, राकेश कुमार, के एन भटनागर, शोभित सक्सेना, राजपाल सिंह, अक्षय बक्शी सहित बड़ी संख्या में सेक्टरवासी उपस्थित थे।

इल डनददं ज्ञनउंत (गोल्फ सिटी प्लाटॅ-8, अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन)

Home
Neighbourhood
Comments