Subscribe Now
Trending News

खिली खिली धूप में चोखी हवेली की सैर
Sector 39 Noida

खिली खिली धूप में चोखी हवेली की सैर

लेडिज फोरम की दिसंबर माह की मींटिग नौएडा में सेक्टर-33 स्थित चोखी हवेली में हुई। सर्दियों में धूप का आंनद उठाने के लिये यह स्थान चुना गया। राजस्थानी सस्ंकृति से परिपूर्ण बहुत ही सुंदर तरीके से चोखी हवेली सजी हुयी है।

सखियों को चोखी हवेली पहुंचना का समय 11ः45 दिया था ताकि टिकट आदि लेकर सबकी एंन्ट्री ठीक तरह से हो सके। और क्या सुखद आश्चर्य, हमारे पहुंचना से पहले मुख्य द्वार पर 35 सखियां खड़ी हुयी हमारा आतुरता से इंतजार कर रही थी कि कब हम पहुँचे और वे अदंर जा सके पिकनिक के मूड में, आखों पर काला चश्मा और चेहरे पर खुशी मानो आज आजाद उन्मुक्त होकर खुले आसमान में उड़ने को तैयार। मुख्यद्वार पर ढोल वालों ने ढोल बजाकर सबका स्वागत किया। भीतर की साजसज्जा अपनी और आकर्षित कर रही थी। कठपुतली का खेल, जादूगर का खेल, चाक पर बर्तन बनाता कुम्हार, पेड़ के नीचे बिछी चारपाई, दीवार पर सुदंर कलाकृतियों आदि अनुपम दृश्य था, कोई सखी महेंदी लगवाती दिखाई दी तो कोई ज्योतिषि को अपना हाथ दिखाकर भविष्य पूछती। सुंगधित तेल से सिर की मालिश का आनंद भी उठाया स्टेज पर राजस्थानी कलाकारों नें सुंदर नृत्य किया, हमारी सखियों ने भी बढ़चढ़कर उनके साथ, डांस किया। उनके साथ फोटो भी खिंचवाये। गाने वाले का माईक लेकर नगमा ने गीत गाकर खूब तालिया बटौरी। ढोल की थाप पर सबने खूब नृत्य किया आज साखियाँ सबकुछ भूलकर अपने आपको जी रही थी। सचमुच इस तरह सखियों के साथ आनंद कुछ अलग ही होता है।

हमारी माॅरीन क्रिसमस के उपलक्ष्य में सबके लिये केक लेकर आई थी और साथ ही काजू की बर्फी भी। वहां संयोग से एक क्रिसमस ट्री सजा हुआ था। वहीं सबने इकट्ठा होकर केक कटवाया और डांस भी किया।

लगभग दो बजे खाने के लिये सब इकट्ठा हुये। पीढा चैकी व डाइनिंग टेबल पर बैठकर राजस्थानी व्यंजन परोसे गये। दाल बाटी चूरमा गट्टे की सब्जी बाजरे की रोटी व खिचड़ी घी, पापड आदि थाली की शोभा बढ़ा रहे थे। सबने बहुत ही मन से भोजन किया। खिलाने वाले ने मनुहार करके खिलाने में कोई कसर नही छोड़ी आखिर मेें करारी गरम जलेबी ने सबकी रसना को तृप्त किया।

नगमा के अतिरिक्त दूसरी सखियों ने भी खूब फोटो खीचें और वीडीयो बनाई। जो सखियों नहीं आ पायी थी उन्होंने सारे फोटो देखकर कहा की सचमुच हमने चोखी हवेली की पिकनिक को मिस किया। हमारा सतत प्रयास हर मींटीग को नवीनता और मनोंरजन से भरपूर बनाना इसलिये हर बार आपसे आग्रह की मींटीग में जरूर आयें। अगली मींटिग की सूचना आप सबको जल्दी ही दी जायेगी।

द्वारा नीरजा सिंघल (9818341822)

Home
Neighbourhood
Comments