Subscribe Now
Trending News

सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी प्लाॅट-8 एओए के चुनाव में नौ सदस्यीय कार्यकारिणी समिति चुनी गई
Sector 75 Noida

सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी प्लाॅट-8 एओए के चुनाव में नौ सदस्यीय कार्यकारिणी समिति चुनी गई

सेक्टर 75 स्थित गोल्फ सिटी प्लाॅट-8 के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें नौ सदस्यीय कार्यकारिणी समिति चुनी गई। नौ सदस्यीय कार्यकारिणी समिति में मल्लिकेश्वर झा को
अध्यक्ष, जयदीप चैधरी को उपाध्यक्ष, शकुन्तला कुमारी को महासचिव, अनमोल सिंह को संयुक्त सचिव, निशांत कुमार को कोषाध्यक्ष और सुमीता गुप्ता को उप कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। साथ ही संतोष कुमार, सुनील अग्रवाल और एस.के. रथ को कार्यकारिणी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया। एओए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गोल्फ सिटी प्लाॅट-8 का संपूर्ण विकास कराने, बचे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने, सोसाइटी में रख-रखाव की स्थिति में सुधार लाने, सुरक्षा व्यवस्था और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का संकल्प लिया है।

रविवार को नौ सदस्यों के चयन के लिए चुनाव हुआ था। 19 लोगों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें से 9 लोग विजयी हुए थे। आज चुने गए 9 सदस्यों ने कार्यकारिणी समिति का चयन किया।

रविवार को संपन्न हुए चुनाव में सोसायटी के 314 सदस्यों ने वोट डाले थे। सोसायटी के 19 लोग चुनाव लड़े थे, जिसमें से 9 लोग सदस्य निर्वाचित किए गए थे।

पहली बार सोसाइटी में चुनाव संपन्न होने और सोसाइटीवासियों को अपना प्रतिनिधि मिलने के कारण निवासियों में हर्षोल्लास का वातावरण कायम हो गया है। सोसाइटी के निवासियों को उम्मीद है कि अब सोसाइटी का विकास तेजी से होगा और सोसाइटी में आमूलचूल परिवर्तन होगा।

संवादः संवाद की समस्त टीम की ओर से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति को अनेकों शुभकामनाएँ। हम आशा करते हैं की नयी कार्यकारिणी समिति निवासियों की उम्मीदों पर खरी उतरे एवं नए मुकाम हासिल करें।

द्वारा मुन्ना कुमार शर्मा (9392977979)

Home
Neighbourhood
Comments