Subscribe Now
Trending News

26 जनवरी को गणतंत्रा दिवस और बसन्त पंचमी
Sector 93 Noida

26 जनवरी को गणतंत्रा दिवस और बसन्त पंचमी

26 जनवरी की सुबह की सुनहरी धूप खिली देख कर मन प्रसन्न हो उठा, किन्तु ठंडी हवा भी सहन करने योग्य नही थी। पार्श्वनाथ प्रेस्टीज में प्रातः से ही गणतंत्रा दिवस के लिये विशेष उत्साह था क्योंकि आज ही बसन्त पंचमी भी मनानी थी। काफी लोग बसन्ती रंग के परिधानों में आये थे। प्रातः 9 बजे परेड निकाली गयी। 9.30 बजे ध्वजारोहण का समय नियत था। सोसाइटी के वरिष्ठ निवासियों के हाथों करतल ध्वनि के बीच ध्वजारोहण किया गया। सभी ने एक सुर में राष्ट्रीय गान किया। कड-कड़ाती ठंड में जोश व उत्साह से भरे छोटे-छोटे बच्चे परफाॅर्मेंस के लिये तैयार थे। ठंड से राहत दिलाने के लिये गरमा-गरम चाय, समोसे, लड्डू का वितरण किया गया। कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात सभी रेजिडेंट्स के लिए दोपहर का लंच सर्व किया गया। गर्म पूरी ,सब्जी तथा हलवा खाकर फ्री होकर आनंदित हो रहे थे। इस तरह हमने अपनी सोसाइटी में गणतंत्रा दिवस उत्साह से मनाया।

Home
Neighbourhood
Comments