Subscribe Now
Trending News

2024 का आगाज दीप जला कर की शुरुआत
Sector 78 Noida

2024 का आगाज दीप जला कर की शुरुआत

हर बार की तरह इस वर्ष भी नव वर्ष कुछ अनूठे अनुभवों के साथ उपस्थित हुआ। इसको सुखमय बनाने हेतु सनशाइन हीलियोज की सत्संगी बहनों ने दीप जला कर 2024 का आगाज किया। गणपति का कार्य के आरंभ होने से पहले स्मरण करना हमारी प्रथा है, अतः लक्ष्मी जी और रश्मि ने सुंदर भजन गात हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जिसकी डोर दीपा ने पकड़ी और सुंदर सा गीतों पर आधारित गेम खिलाया, फिर मधुर धुन पर थिरकते हुए मंजू ने हमारी सीनियर सिटीजन लेडीज को एक अन्य गेम खिलाया अंत में सबका प्रिय गेम तंबोला खेला गया और उसके बाद आई गरमा गर्म चाय की बारी जिसके साथ पकौड़े सैंडविच ढोकला मूग दाल हलवा का स्वादिष्ट जलपान किया गया और खुशनुमा एहसास के साथ प्रारंभ हुआ। हमारा 2024 का सुंदर मनभावन वर्ष, इस उत्सव को खुशनुमा बनाने के लिए सपना, दीपा, रश्मि, किरन, रेखा, कंचन और मंजू ने कृष्णा आंटी के साथ सुझावों को साझा करते हुए किया।

ईश्वर से प्रार्थना है कि हमसब पर अपनी कृपा बनाए रखना।

Home
Neighbourhood
Comments